newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों को ना दिया जाए शहीद का दर्जा’, आंदोलन को लेकर राज्यसभा MP का बड़ा बयान

किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए रामचंद्र जांगड़ा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी भारी और भरे मन से कह चुके हैं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रही होगी कि हम कुछ किसानों को अपनी बात नहीं समझा पाए। संसद सत्र शुरू होते ही कानून वापस लेने की बात कह चुके हैं।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर अभी भी सियासत जारी है। राकेश टिकैत संसद से बिल वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग पीएम मोदी की बात मानकर अब आंदोलन खत्म करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन बीजेपी के नेता अब किसान आंदोलन को लेकर और किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं को लेकर कड़ा रुख अपना रहे हैं। खबरों की मानें तो किसान आंदोलन में अबतक  लगभग 700 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है।

किसान नेता आंदोलन के दौरान मरने वाले प्रदर्शनकारियों को शहीद कह रहे हैं, किसानों की मौत को शहादत कह रहे हैं। हालांकि इस बीच हरियाणा बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलना चाहिए, क्योंकि कोई बीमारी से मरा है, कोई हार्टअटैक से मर गया है तो कोई कोरोना से मरा है। पुलिस की कार्रवाई या सैन्य कार्रवाई में किसी की मौत नहीं हुई है। ऐसे में मरने वालों को शहीद का दर्जा नहीं मिलना चाहिए। कोई टेंट में बैठे-बैठे अगर मर गया तो वो ऐसे वातावरण में घर में भी मर सकता था!

आपको बता दें कि किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए रामचंद्र जांगड़ा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी भारी और भरे मन से कह चुके हैं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रही होगी कि हम कुछ किसानों को अपनी बात नहीं समझा पाए। संसद सत्र शुरू होते ही कानून वापस लेने की बात कह चुके हैं। ऐसे में किसानों को पीएम मोदी की बात का मान रखना चाहिए और जिद्द छोड़ देनी चाहिए। ये बातें News18punjab से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद ने कहीं है।

देखिए वीडियो

आपको बता दें कि सिर्फ किसान आंदोलन में शामिल नेता ही नहीं बल्कि संवैधानिक पदों पर बैठे कुछ नेता भी आंदोलन में मरने वालों किसानों को शहीद कह रहे हैं कुछ गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की थी कुछ इसके बाद भी किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन के जारी रखने की बात कही है कुछ इसी पर हरियाणा बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपनी बात रखते हुए उपरोक्त बातें कहीं है कुछ