newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monsoon Rain Alert: जून में झमाझम से तरसे तो जुलाई में कितनी होगी मॉनसून की बारिश?, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Monsoon Rain Alert: मॉनसून की बारिश के बारे में ताजा खबर है। मौसम विभाग के अनुसार समय से 6 दिन पहले 2 जुलाई को ही मॉनसून पूरे देश में फैल गया है। दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बाकी हिस्सों में भी पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया है कि जुलाई में मॉनसून से कितनी बारिश होगी।

नई दिल्ली। मॉनसून की बारिश के बारे में ताजा खबर है। मौसम विभाग के अनुसार समय से 6 दिन पहले 2 जुलाई को ही मॉनसून पूरे देश में फैल गया है। दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बाकी हिस्सों में भी पहुंच गया। अब मौसम विभाग का कहना है कि जून में भले ही औसत से कम बारिश हुई हो, लेकिन जुलाई में पूरे देश में औसत से ज्यादा बारिश होने की पूरी संभावना है।

rain

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक दिल्ली, यूपी और आसपास के अन्य राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 6 जुलाई तक बिहार, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों और पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, महाराष्ट्र के मध्य के इलाकों, गोवा, कोंकण और गुजरात में भी अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण हिमालय के पश्चिम और भारत के मध्य में स्थित इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है। फिलहाल असम और पूर्वोत्तर में कई जगह बाढ़ का कहर है। असम में ज्यादतर जिलों में बाढ़ से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून पहले कुछ अटक गया था, लेकिन फिर अनुकूल हालात होने की वजह से तेजी से आगे बढ़ा। मॉनसून की वजह से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ वगैरा में भी काफी बारिश हो रही है। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि जून में कम बारिश हुई, लेकिन जुलाई से सितंबर के अंत तक मॉनसून की बारिश औसत से ज्यादा होगी। इसकी वजह ला नीना का असर है। ला नीना के कारण ज्यादा बारिश होती है। जबकि, पिछले साल तक एल नीनो का असर था। जिसके कारण औसत से कम ही बारिश देखने को मिल रही थी।