नई दिल्ली। एमसीडी पर आज सबकी नजरें हैं। वजह है मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव। मेयर पद के लिए एमसीडी में बहुमत वाली आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से शैली ओबरॉय मैदान में हैं। उनके मुकाबले बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उतारा है। डिप्टी मेयर के लिए आप के आले मोहम्मद और बीजेपी के बीकमल बांगड़ी के बीच मुकाबला होना है। स्थायी समिति के 6 सदस्यों के लिए आप ने 4 और बीजेपी ने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आज क्रॉस वोटिंग के भी पूरे आसार दिख रहे हैं। अब एक नजर एमसीडी सदन में संख्याबल पर भी डाल लेते हैं।
एमसीडी में आप के 134 पार्षद हैं। वहीं, बीजेपी के 104 पार्षद चुनकर आए हैं। कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। निर्दलीय की संख्या 3 है। इनके अलावा दिल्ली के 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसद और 14 विधायक भी आज वोटिंग में हिस्सा लेंगे। इनमें से 13 विधायक आप के और 1 विधायक बीजेपी का है। एमसीडी में आप के पास बहुमत तो है, लेकिन वो पिछली तीन बार से मेयर चुनाव रद्द होने का आरोप बीजेपी पर लगाती रही है। आप का आरोप है कि बीजेपी उसके कुनबे में तोड़फोड़ मचाकर चुनाव जीतना चाहती है। बीजेपी ने भी यही आरोप आप पर मढ़ा है।
मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के चुनाव बहुत अहम हैं। आज अगर बीजेपी के सभी 3 उम्मीदवार जीते, तो वो स्थायी समिति का अध्यक्ष चुने जाने की जंग में आगे आ जाएगी। स्थायी समिति बहुत अहम है। इसकी वजह ये है कि ये समिति ही एमसीडी के वित्तीय फैसले लेती है। अगर स्थायी समिति का अध्यक्ष आप से नहीं बना, तो उसे बहुमत के बाद भी योजनाओं को लागू कराने में खासी दिक्कत होगी। स्थायी समिति में 12 सदस्य तो जोन से होते हैं, लेकिन 6 सदस्यों का चुनाव होता है। स्थायी समिति के अध्यक्ष के लिए 10 सदस्य चाहिए होते हैं।