newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MCD Mayor Election: आज चुना जाएगा दिल्ली का मेयर, एमसीडी में 11 बजे से वोटिंग, स्थायी समिति के चुनाव के लिए आप और बीजेपी में जद्दोजहद तय

एमसीडी में आप के 134 पार्षद हैं। वहीं, बीजेपी के 104 पार्षद चुनकर आए हैं। कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। निर्दलीय की संख्या 3 है। इनके अलावा दिल्ली के 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसद और 14 विधायक भी आज वोटिंग में हिस्सा लेंगे। इनमें से 13 विधायक आप के और 1 विधायक बीजेपी का है।

नई दिल्ली। एमसीडी पर आज सबकी नजरें हैं। वजह है मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव। मेयर पद के लिए एमसीडी में बहुमत वाली आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से शैली ओबरॉय मैदान में हैं। उनके मुकाबले बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उतारा है। डिप्टी मेयर के लिए आप के आले मोहम्मद और बीजेपी के बीकमल बांगड़ी के बीच मुकाबला होना है। स्थायी समिति के 6 सदस्यों के लिए आप ने 4 और बीजेपी ने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आज क्रॉस वोटिंग के भी पूरे आसार दिख रहे हैं। अब एक नजर एमसीडी सदन में संख्याबल पर भी डाल लेते हैं।

mcd office

एमसीडी में आप के 134 पार्षद हैं। वहीं, बीजेपी के 104 पार्षद चुनकर आए हैं। कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। निर्दलीय की संख्या 3 है। इनके अलावा दिल्ली के 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसद और 14 विधायक भी आज वोटिंग में हिस्सा लेंगे। इनमें से 13 विधायक आप के और 1 विधायक बीजेपी का है। एमसीडी में आप के पास बहुमत तो है, लेकिन वो पिछली तीन बार से मेयर चुनाव रद्द होने का आरोप बीजेपी पर लगाती रही है। आप का आरोप है कि बीजेपी उसके कुनबे में तोड़फोड़ मचाकर चुनाव जीतना चाहती है। बीजेपी ने भी यही आरोप आप पर मढ़ा है।

delhi mcd

मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के चुनाव बहुत अहम हैं। आज अगर बीजेपी के सभी 3 उम्मीदवार जीते, तो वो स्थायी समिति का अध्यक्ष चुने जाने की जंग में आगे आ जाएगी। स्थायी समिति बहुत अहम है। इसकी वजह ये है कि ये समिति ही एमसीडी के वित्तीय फैसले लेती है। अगर स्थायी समिति का अध्यक्ष आप से नहीं बना, तो उसे बहुमत के बाद भी योजनाओं को लागू कराने में खासी दिक्कत होगी। स्थायी समिति में 12 सदस्य तो जोन से होते हैं, लेकिन 6 सदस्यों का चुनाव होता है। स्थायी समिति के अध्यक्ष के लिए 10 सदस्य चाहिए होते हैं।