नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) टिकी हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार वैक्सीन को लेकर सतर्क हैं। शुक्रवार को उनकी अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) चल रही है। जिसमें कोरोना वैक्सीन पर चर्चा जारी है। इस बैठक में केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रियों समेत विपक्ष दलों के नेता भी शामिल हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव भी पूरी रिपोर्ट के साथ मौजूद हैं।
बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सर्वदलीय बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ”हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में PM ये स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी।”
In today’s all-party meeting, we hope the PM clarifies by when will every Indian get free Covid vaccine.
हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में PM ये स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2020
बेंगलुरु के पूर्व पीएम और जनता दल के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरना की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया।
Bengaluru: Former PM and Janata Dal (Secular) chief HD Deve Gowda participates in the all-party meeting called by Prime Minister Narendra Modi to discuss the COVID-19 situation, through video conferencing. pic.twitter.com/E511Fnii2I
— ANI (@ANI) December 4, 2020
बता दें कि देश में कोरोना के शुरु होने के बाद सरकार ने दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कोरोना से पैदा हुए हालातों पर चर्चा की गई थी। इससे पहले कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल को पहली सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद 4 दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक दूसरी बार है।
खास बात ये है कि ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के किसान दिल्ली-यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नए कृषि कानूनों को लेकर नाजार हैं। हालांकि इस बैठक में कोरोना की वैक्सीन पर विचार-विमर्श हो रहा है।