newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरु, कोरोना वैक्सीन पर चर्चा

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) टिकी हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार वैक्सीन को लेकर सतर्क हैं। शुक्रवार को उनकी अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) चल रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) टिकी हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार वैक्सीन को लेकर सतर्क हैं। शुक्रवार को उनकी अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) चल रही है। जिसमें कोरोना वैक्सीन पर चर्चा जारी है। इस बैठक में केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रियों समेत विपक्ष दलों के नेता भी शामिल हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव भी पूरी रिपोर्ट के साथ मौजूद हैं।

WHO Corona vaccine

बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सर्वदलीय बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ”हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में PM ये स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी।”

बेंगलुरु के पूर्व पीएम और जनता दल के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरना की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया।

बता दें कि देश में कोरोना के शुरु होने के बाद सरकार ने दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कोरोना से पैदा हुए हालातों पर चर्चा की गई थी। इससे पहले कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल को पहली सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद 4 दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक दूसरी बार है।

corona vaccine

खास बात ये है कि ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के किसान दिल्ली-यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नए कृषि कानूनों को लेकर नाजार हैं। हालांकि इस बैठक में कोरोना की वैक्सीन पर विचार-विमर्श हो रहा है।