newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rotary Club: रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली अनंता ने किया कार्यक्रम का आयोजन, 269 छात्राओं को मिली फ्री साइकिल

Mega bicycle distribution project: इस दौरान कार्यक्रम में 260 से अधिक साईकिल छात्राओं को बांटी गई। मेगा बाइसकिल डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत करीब 2200 साइकिल बांटने की मुहिम चलाई गई है। इस दौरान नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने बच्चों को संबोधित किया।

नई दिल्ली। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली अनंता की तरफ से नोएडा में ‘मेगा बाइसकिल डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के भवानी शंकर इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने शिरकत किया।


इस दौरान रोटरी 3012 के डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली अनंता के प्रेसीडेंट अमितांशु सत्पथी, साइकिल प्रोजेक्ट के चेयरमैन राकेश जैन, सचिव कपिल जैन, सचिव संजय कौशिक भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के द्वारा उन छात्राओं को निशुल्क साईकिल दी गई जो दूर से स्कूल आती हैं और जिन्हें स्कूल और कोचिंग आने जाने में अन्य तकलीफों का सामना करना पड़ता था।

इस दौरान कार्यक्रम में 269 से अधिक साईकिल छात्राओं को बांटी गई। मेगा बाइसकिल डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत करीब 2200 साइकिल बांटने की मुहिम चलाई गई है। इस दौरान नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि हमें मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए, हम सबके जीवन में मौके मिलते हैं, हमें उनका सदुपयोग करना चाहिए और उस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।

इस दौरान साइकिल प्रोजेक्ट के चेयरमैन राकेश जैन ने न्यूजरूमपोस्ट से बातचीत में कहा कि रोटरी 3012 का यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके तहत साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है। जो छात्राएं काफी दूर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए आती हैं उन्हें निशुल्क साइकिल मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ अनंता की तरफ से 269 साइकिल दी गई हैं।

इस मौके पर रोटरी 3012 के डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी 3012 का रेवेन्यू एरिया भौगोलिक दृष्टि से सोनीपत, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ भी शामिल है। उन्होंने कहा हम करीब 2200 साइकिलें उन बच्चियों को दे रहे हैं जो बच्चियां गांव से दूर से आती हैं। जिन्हें स्कूलों में आने में तकलीफें होती हैं। हमारा यही मकसद है कि इन बच्चियों को स्कूल आने में दिक्कतें ना हों उनकी पढ़ाई ना रुके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ऐसे में हमारा भी यही मकसद है कि बच्चियों की पढ़ाई ना रुके।

इस कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्र गान किया गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के बाद कई छात्राओं ने न्यूजरूम पोस्ट से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें स्कूल और कोंचिंग के लिए पैदल या ऑटो रिक्शा से जाना पड़ता था जिससे उन्हें दिक्कतें थीं, उन्हें धनराशि खर्च करनी पड़ती थी। अब साइकिल मिल गई है इससे आना जाना आसान होगा और किराए के पैसे भी नहीं लगेंगे।