newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satya Nadella son died: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन, 26 साल की उम्र में इस बीमारी से गई जान

Satya Nadella son died: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का आज सुबह निधन हो गया। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला का सोमवार सुबह निधन हो गया

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का आज सुबह निधन हो गया। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला का सोमवार सुबह निधन हो गया। जैन की उम्र 26 साल थी और वो सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित थे जो उन्हें जन्म से ही थी। वहीं सॉफ्टवेयर निर्माता ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए बताया कि ज़ैन का निधन हो गया है। संदेश ने अधिकारियों से परिवार को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखने के लिए कहा है।

दिव्यांग यूजर्स के लिए प्रोडक्ट बनाने पर कंपनी कर रही थी फोकस

नडेला ने दिव्यांग यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए पिछले साल ही प्रोडक्ट की डिजाइन पर फोकस किया था। पिछले साल, चिल्ड्रन हॉस्पिटल, जहां से जैन का इलाज चल रहा था, ने सिएटल चिल्ड्रन सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के हिस्से के तौर पर एक बाल चिकित्सा तंत्रिका विज्ञान में जैन नडेला एंडेड चेयर इन पैडेट्रिक न्यूरोसाइंस की स्थापना की। जिसके लिए अस्पताल को नडेला परिवार से भरपूर सहयोग मिला। वहीं अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड के एक मैसेज में लिखा कि जैन को हमेशा म्यूजिक में उनके इलेक्टिक टेस्ट, उनकी प्यारी ब्राइट स्माइल, परिवार और उन सभी लोगों के लिए जो उन्हें प्यार करते थे, के लिए याद किया जाएगा।