newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Vs Bhupender: ‘आरएसएस-बीजेपी की नफरत…’ कहकर निशाने पर आए राहुल गांधी, मोदी सरकार में मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- सरदार पटेल का तो…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। राहुल गांधी लगातार अपनी यात्रा में संघ परिवार, मोदी सरकार, अंबानी और अडाणी पर निशाना साध रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। राहुल गांधी लगातार अपनी यात्रा में मोदी सरकार, अंबानी और अडाणी पर निशाना साध रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वो देशवासियों में ‘प्यार’ बढ़ाने की बात भी करने लगे हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने ये आरोप भी लगाया है कि कोरोना के नाम पर उनकी यात्रा को रोकने की साजिश पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने रची है। बहरहाल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ दिल्ली पहुंचने के बाद एक बार फिर बीजेपी और संघ परिवार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोग नफरत फैलाकर सद्भाव को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन देश का आम आदमी प्यार की बात अब करने लगा है। हर राज्य में लाखों लोग मेरी यात्रा से जुड़े हैं। मैं आरएसएस और बीजेपी के लोगों से कह रहा हूं कि आपकी नफरत के बाजार में हम प्यार की दुकान खोलने आए हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी पहले ही निशाना साध चुकी है। अब मोदी सरकार में मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को निशाने पर लिया है।

भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से एक इंटरव्यू में भूपेंद्र यादव ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम लेकर राहुल की यात्रा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत को तो 1947 में सरदार पटेल ने जोड़ा था, लेकिन राहुल गांधी उनका नाम तक नहीं लेते हैं। भूपेंद्र यादव ने कहा है कि ये आज तक वो समझ नहीं सके हैं कि भारत जोड़ो यात्रा आखिर किसको जोड़ने के लिए हो रही है।

rahul gandhi