newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nawab Malik: बढ़ सकती हैं मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें, कोर्ट ने माना- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से हैं मंत्री के खास संबंध

Nawab Malik: कोर्ट ने इस बात को माना है कि मंत्री के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध थे।ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए विशेष अदालत ने कहा कि मलिक जानबूझकर महाराष्ट्र के कुर्ला में गोवा वाला परिसर को हड़पने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश में शामिल था।

नई दिल्ली। राकांपा मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कोर्ट ने इस बात को माना है कि मंत्री के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध थे।ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए विशेष अदालत ने कहा कि मलिक जानबूझकर महाराष्ट्र के कुर्ला में गोवा वाला परिसर को हड़पने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश में शामिल था। अदालत ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार हसीना पारकर के साथ मीटिंग की और मनी लॉन्ड्रिंग भी की। ईडी की चार्जशीट में ये बातें खुलकर सामने आई हैं कि मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ खास रिश्ते थे और सरदार शाहवली खान,सलीम पटेल और हसीना पारकर के साथ लगातार कांटेक्ट में थे।

दाऊद से नवाब मलिक के संबंध

बता दें कि कोर्ट में 1993 बम धमाकों के आरोपी सरदार शाहवाली खान के खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि फरवरी में ईडी ने इस बात को कोर्ट के सामने रखा था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग और उनसे जुड़े लोगों के साथ संबंध है। साथ ही मलिक कई अवैध गतिविधियों में शामिल था। ईडी ने कहा था कि मामले की जांच बहुत जरूरी है। फरवरी के महीने में ही नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया था और मामले की जांच की गई थी। अब ईडी द्वारा चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ उनके संबंधों का खुलासा हुआ है।

किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं नवाब मलिक

बता दें कि जेल से बाहर आने के लिए नवाब मलिक लगातार नए-नए हथकंडे अपनाता रहता है। हाल ही में खराब सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए मंत्री को मुंबई में निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने की इजाजत दे दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि वो इलाज के लिए किसी भी अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। बताया गया कि मंत्री किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।