newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet Reshuffle: मोदी कैबिनेट में फेरबदल के साथ हो सकती है शिंदे दल की एंट्री, इन नामों की बनी हुई है चर्चा

Modi Cabinet Reshuffle: केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रफुल्ल पटेल को भी जगह दी जा सकती है। प्रफुल्ल पटेल फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और वो यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 घंटे तक पीएम मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। बैठक में जी किशन रेड्डी,गृह मंत्री अमित शाह,अनुराग ठाकुर,नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे

नई दिल्ली। सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो रही हैं क्योंकि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरें आ रही है। कहा जा रहा है कि साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल में नए चेहरों पर दांव खेल सकते हैं और कुछ चेहरों को बाहर का भी रास्ता दिखा सकते हैं। इसको लेकर बीते दिन 4 घंटे की बैठक भी की गई थी।

PM MODI

देवेंद्र फडणवीस को मिल सकता है अहम पद

मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के साथ संभावना जताई जा रही है कि इन नामों को प्रमुख पद मिल सकता है। कहा जा रहा  है कि देवेंद्र फडणवीस को मंत्रिमंडल में अहम मंत्री पद मिल सकता है। बीजेपी-शिवसेना को एक हुए तकरीबन एक साल हो चुका है और अब कहा जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में फेरबदल में शिवसेना की एंट्री हो सकती है। शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव की एंट्री कैबिनेट में हो सकती है। इसके अलावा भावना गवली का नाम भी चर्चा में बना हुआ है।

PM MODI1

कई मंत्रियों का नाम आ रहा है सामने

केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रफुल्ल पटेल को भी जगह दी जा सकती है। प्रफुल्ल पटेल फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और वो यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 घंटे तक पीएम मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। बैठक में जी किशन रेड्डी,गृह मंत्री अमित शाह,अनुराग ठाकुर,नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद खुद पीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि  मंत्रिपरिषद के साथ बैठक में नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई, हालांकि दबी जुबान ये भी कहा जा रहा है कि फेरबदल का प्रमुख कारण बीजेपी और शिवसेना का एक होना है।