newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मोदी सरकार का बड़ा कदम, इस साल वंदे मातरम के साथ होगा बीटिंग रिट्रीट का समापन

मोदी सरकार वंदे मातरम के प्रचार-प्रसार के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस साल बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की समाप्ति वंदे मातरम गान से होने जा रही है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार वन्दे मातरम् के प्रचार-प्रसार के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस साल बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की समाप्ति वंदे मातरम गान से होने जा रही है। ये पहली बार है जब मिलिट्री बैंड में वंदे मातरम को शामिल किया गया है। एक और खास बात यह है कि इस बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि सीडीएस भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के लिए होने वाले सैन्य कार्यक्रम, बीटिंग द रिट्रीट की समाप्ति राष्ट्रगीत से होगी।‌

हर साल गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में विजय चौक पर मिलिट्री बैंड के कार्यक्रम से होती है। इस दौरान  थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड सैन्य-धुन बजाते हैं। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित देश-विदेश के गणमान्य अतिथि मौजूद रहते हैं।