newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

बता दें कि इस हिंसा में कई बसों को आग लगा दी गई थी और पुलिस व प्रदर्शनकारियों को चोटें आई थीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले छोड़े थे।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर को हुए जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा मामले में एक आरोप-पत्र दाखिल किया है। आरोप-पत्र 13 फरवरी को दिल्ली की साकेत कोर्ट में दाखिल किया गया था। दिल्ली के जामिया नगर के पास 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हिसक हो गया था।

Jamia Protest bus burnt

बता दें कि इस हिंसा में कई बसों को आग लगा दी गई थी और पुलिस व प्रदर्शनकारियों को चोटें आई थीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले छोड़े थे।

MS Randhawa Delhi Police

इस चार्जशीट के मुताबिक, पुलिस की जांच में पता लगा है कि हिंसा वाले इलाके से 3.2 MM के खाली कारतूस मिले हैं। सीसीटीवी, सीडीआर और सबूत के तौर पर करीब 100 गवाहों के बयान पुलिस ने चार्जशीट में दाखिल किए हैं। एक आरोप पत्र में शरजील इमाम का नाम भी शामिल किया गया है। हिंसा का आरोपी कौन है इसका पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहचान और तस्वीरें भी साझा की हैं।

delhi police

इस हिंसा को लेकर अभी तक कुल 17 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें 9 NFC और 8 जामिया इलाके से हुई हैं। हालांकि, चार्जशीट में किसी छात्र का नाम नहीं है। दिल्ली पुलिस ने धारा 307, 147, 148,149, 186, 353, 332, 427 और अन्य धारा के तहत चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट के मुताबिक, 15 दिसंबर को हुई हिंसा में 95 लोग घायल हुए थे, इनमें 47 पुलिसकर्मी हैं। उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान 6 बसें, 3 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। अपनी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने PFI का भी उल्लेख किया और रोल की जांच की बात कही है।