newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ममता बनर्जी ने CAA-NRC पर उठाया सवाल तो PM मोदी ने कहा- दिल्ली आकर बात करें

पीएम मोदी से मुलाकात में ममता बनर्जी ने CAA और NRC को लेकर सवाल किया। ममता दीदी ने कहा कि, हम इसके विरोध में हैं। बंगाल सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं कर रहा है।

नई दिल्ली। शनिवार को पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे, जहां राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात हुई। इन दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी जब कोलकाता पहुंचे तो एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

modi kolkata

ममता ने की CAA और NRC को लेकर बात

पीएम मोदी से मुलाकात में ममता बनर्जी ने CAA और NRC को लेकर सवाल किया। ममता दीदी ने कहा कि, हम इसके विरोध में हैं। बंगाल सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं कर रहा है। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी देश से न निकाला जाए। सरकार को सीएए और एनआरसी पर विचार करना चाहिए।

Modi Mamta Banarjee New

पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब

ममता बनर्जी की इस बात पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि वो यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सीएम ममता को दिल्ली आने के लिए भी कहा है।

Modi Mamta Banarjee

बता दें कि पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।