newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वैक्सीनेशन के बाद 48 साल के शख्स की मौत, CMO ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान

Moradabad Ward Boy Death: महिपाल के परिवार का कहना है कि तबीयत बिगड़ते देख हमने महिपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान के पहले दो दिन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने रविवार को बताया था कि, अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वहीं इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी को जानकारी दी थी कि, कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है। जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहीं अब खबर आई है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक 48 साल के वार्ड बॉय की वैक्सीन लेने के बाद मौत हो गई है। हालांकि इस शख्स की मौत को लेकर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि वार्ड बॉय की मौत वैक्सीन की वजह से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। बता दें कि वार्ड बॉय महिपाल को 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया गया था लेकिन उसके अगले ही दिन यानी रविवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

Corona Vaccine

गौरतलब है कि जान गवां चुके महिपाल के परिवार का कहना है कि तबीयत बिगड़ते देख हमने महिपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमओ ने रविवार को कहा था कि इस मामले में वैक्सीन का कोई रिएक्शन मालूम नहीं होता है। हालांकि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिपाल पहले कोरोना से संक्रमित नहीं थे।

वहीं मृतक महिपाल के बेटे विशाल का कहना है कि उनके पिता ने 16 जनवरी को कहा था कि वो उसे लेकर जिला अस्पताल चलें, क्योंकि उनका कोरोना वैक्सीनेशन होने वाला है। विशाल ने आगे बताया कि जब पिता का वैक्सीनेशन हुआ तो वो उन्हें साथ लेकर आया, उनकी सांस फूल रही थी और वो खांस रहे थे। विशाल ने कहा कि मेरे पापा कोरोना से पॉजिटिव नहीं थे, हां उन्हें निमोनिया था, अस्पताल से आने के बाद उनकी तकलीफ बढ़ गई थी।

Vaccination India pic

वहीं शनिवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया था कि, “आज देश में 3351 सत्र में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया गया। वैक्सीनेशन ड्राइव में 2 तरह के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। COVISHIELD सभी राज्यों को दिया गया है। COVAXIN को 12 राज्यों को दिया है।”