Connect with us

देश

Action On PFI: यूपी में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई पर अब एटीएस की कार्रवाई, कई शहरों से दबोचे गए 6 सदस्य

कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के खिलाफ यूपी में कार्रवाई जारी है। इसके तहत एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने कई शहरों से संगठन के मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक साहित्य और अन्य संवेदनशील चीजें बरामद होने की खबर है। अभी एटीएस की कार्रवाई जारी रहने की बात सूत्र बता रहे हैं।

Published

popular front of india pfi

लखनऊ। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के खिलाफ यूपी में कार्रवाई जारी है। इसके तहत एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने कई शहरों से संगठन के मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक साहित्य और अन्य संवेदनशील चीजें बरामद होने की खबर है। एटीएस ने मुजफ्फरनगर से इस्लाम, शामली से मौलाना शादाब और मौलाना साजिद, गाजियाबाद से मुफ्ती शहजाद के अलावा वाराणसी से रिजवान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने आरोप लगाया था कि पीएफआई का इरादा इस साल 12 जुलाई को बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करने का था। साथ ही यूपी में दंगे भड़काने और नामचीन लोगों की हत्या के लिए भी पीएफआई ने फंड जुटाया था।

ईडी ने रिमांड मांगते हुए आरोप लगाया है कि पीएफआई ने देशविरोधी गतिविधियों और नामचीन लोगों की हत्या के लिए 120 करोड़ रुपए का फंड भी जुटाया। सरकारी एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए इस फंड का ज्यादातर हिस्सा कैश में जुटाया गया। ईडी का दावा है कि उसे पीएफआई के इस फंड के बारे में सारे सबूत मिले हैं। बता दें कि गुरुवार को ईडी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने 15 राज्यों में पीएफआई के 95 ठिकानों पर छापे मारे थे। इन छापों के बाद इसके अध्यक्ष समेत 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

pfi rally file photo

इससे पहले पीएफआई के बारे में बिहार पुलिस ने खुलासा किया था कि कट्टरपंथी संगठन का इरादा साल 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का है। बिहार पुलिस ने पीएफआई के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के नाम पर संगठन लगातार युवाओं को कैंपों में बुलाकर हिंसा करने की ट्रेनिंग देता रहा। पीएफआई का नाम दिल्ली में सीएए विरोधी दंगों और अन्य हिंसा की घटनाओं में भी सामने आया था। इसके अलावा कर्नाटक के शिवमोगा में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या में भी उसका सदस्य पकड़ा गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
दुनिया

Rishi Sunak : ब्रिटिश PM ऋषि सुनक पर पत्नी अक्षता के लिए नियम बदलने का आरोप? प्राइवेट जेट से विदेश यात्रा को लेकर सवालों में घिरे

kartik-sara
मनोरंजन

Sara Ali-Kartik: कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने को बेताब सारा अली खान, क्या ‘आशिकी 3’ में दोनों साथ में आएंगे नजर

लाइफस्टाइल

April Fool Day 2023: अप्रैल फूल डे आज, जानिए क्यों मनाया जाता हैं मूर्खता दिवस और भारत में इस दिन की शुरुआत किसने किया?

देश

Sasaram: हिंसा के बाद खौफ में सासाराम में हिंदू समुदाय, कर रहे हैं पलायन, कह रहे हैं नहीं रहना हमें यहां क्योंकि…!

देश

Navjot Singh Siddhu : कुछ औपचारिकताएं बाकी फिर जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू.. ढोल नगाड़ों के साथ जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

Advertisement