newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Illegal Immigrants of India: अमेरिका से प्रत्यर्पित 205 अवैध प्रवासी भारतीयों का विमान आज पहुंचने की संभावना, 140 पंजाब के निवासी बताए जा रहे

Illegal Immigrants of India: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ही वादा किया था कि अगर वो दूसरी बार चुनाव जीतते हैं, तो अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकाल बाहर करेंगे। अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को निकालने का आदेश जारी किया। इसके तहत कई देशों के अवैध प्रवासियों को उनके वतन वापस भी भेजा जा चुका है।

नई दिल्ली। अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 205 भारतीयों को लेकर आ रहा सैन्य विमान आज भारत पहुंच सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवैध प्रवास करने के आरोप में अमेरिका ने जिन भारतीयों को विमान से भेजा है, वो अमृतसर एयरपोर्ट पर उतर सकता है। विमान ने अमेरिका के सैन एंटोनियो से उड़ान भरी थी। ऐसी भी खबरें हैं कि जिन 205 अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका ने भेजा है, उनमें से 140 पंजाब के ही हैं। हालांकि, इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है। इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीयों को ला रहा अमेरिका का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर ही उतरेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ही वादा किया था कि अगर वो दूसरी बार चुनाव जीतते हैं, तो अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकाल बाहर करेंगे। अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को निकालने का आदेश जारी किया। इसके तहत कई देशों के अवैध प्रवासियों को उनके वतन वापस भी भेजा जा चुका है। मंगलवार को ही खबर आई थी कि अमेरिका ने सैन्य विमान से 205 अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा है। अमेरिका के एक अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर ये जानकारी दी थी। इस पर भारत सरकार की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई थी।

अमेरिका सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वहां 18000 अवैध प्रवासी भारतीय हैं। अमेरिका में अवैध प्रवास करने वाले सबसे ज्यादा लोग पड़ोसी देश मेक्सिको के हैं। अमेरिका में अवैध प्रवास करने वाले भारतीयों को वापस भेजे जाने के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिनों बयान दिया था। जयशंकर ने कहा था कि कागजात देखकर ही अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस लिया जाएगा। अब सबकी नजर इस पर है कि अमेरिका से विमान के जरिए आ रहे अवैध प्रवासी भारतीयों के बारे में केंद्र सरकार क्या फैसला करती है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को 2 दिन के दौरे पर अमेरिका जाने वाले हैं। वहां उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अहम बातचीत होनी है।