newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi’s Mother: इस 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी हीरा बा, मां से मिलने खुद जाएंगे PM नरेंद्र मोदी

Modi’s Mother: पीएम मोदी ने ये भी बताया था कि उस वक्त, जब वो वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, तो उनकी मां घरों में बर्तन साफ करने का काम करती थीं। नरेंद्र मोदी अपनी मां को सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं और इसी वजह से हर साल अपने जन्मदिन पर वो गांधीनगर जाकर हीरा बा का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते।

नई दिल्ली। आने वाली 18 जून की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन की एक बड़ी तारीख बनने जा रही है। इसकी वजह हैं उनकी मां हीरा बा। 18 जून को हीरा बा 100 साल की हो जाएंगी। उस दिन पीएम मोदी अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 18 जून को सुबह ही गांधीनगर जाएंगे और अपनी मां से मुलाकात करेंगे। हीरा बा 100 साल की हैं, लेकिन अब भी वो जोश से भरी दिखती हैं। वो अपने छोटे बेटे पंकज के साथ रहती हैं। पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मां से मिलने जरूर जाते हैं। वडनगर में जब मोदी का परिवार रहता था, तो हीरा बा सभी बच्चों के साथ वहीं रहती थीं। अपने बच्चों को उन्होंने बड़ी मशक्कत से पालकर बड़ा किया। खुद पीएम मोदी ने कई बार बताया है कि उनके पिता के निधन के बाद छोटे-छोटे बच्चों को संभालने और उनकी जिंदगी बनाने के लिए हीरा बा ने कितनी मेहनत की।

पीएम मोदी ने ये भी बताया था कि उस वक्त, जब वो वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, तो उनकी मां घरों में बर्तन साफ करने का काम करती थीं। नरेंद्र मोदी अपनी मां को सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं और इसी वजह से हर साल अपने जन्मदिन पर वो गांधीनगर जाकर हीरा बा का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। नरेंद्र मोदी दो बार पीएम बन चुके हैं। दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद वो एक दिन के लिए अपनी मां को पीएम आवास लाए थे। नरेंद्र मोदी ने उस वक्त व्हीलचेयर पर खुद हीरा बा को पीएम आवास की सैर कराई थी।

हीरा बा ने बढ़ती उम्र के बावजूद साल 2014 और 2019 में वोट डाला था। वो पीएम मोदी की मां होने के बावजूद कतार में खड़ी दिखी थीं। हीरा बा की वो फोटो भी काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो घर पर टीवी में बेटे को पीएम पद की शपथ लेते देख रही थीं।