newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Board 10th-12th Result : एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कौन रहा टॉपर, ऐसे चेक करें रिजल्ट

MP Board 10th-12th Result : 10वीं क्लास की परीक्षा में 58.10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 64.49 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। 10वीं की परीक्षा में छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं जयंत यादव ने अव्वल स्थान हासिल किया है। मंडला स्थित ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा अनुष्का को 500 में 495 अंक मिले हैं। जबकि 12वीं के टॉपर जयंत यादव ने 500 में 487 अंक अर्जित किए हैं। जयंत सहारा पब्लिक स्कूल, कालापीपल, शाजापुर के छात्र हैं। छात्र-छात्राएं mpresults.nic.in, mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

हाईस्कूल की परीक्षा में रेखा रेबारी, इश्मिता तोमर और स्नेहा पटेल 493 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहीं। जबकि सौरभ सिंह ने 492 अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुलदीप मेवाड़ा 486 अंकों के साथ के साथ दूसरे और निशा भारती ने 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर सफलता पाई। मध्य प्रदेश बोर्ड की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजे जारी किए। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस साल लगभग 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। 10वीं क्लास की परीक्षा में 58.10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 64.49 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in इन वेबसाइट में से किसी एक को खोलें। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th Result 2024 या MP Board 12th Result 2024 जो भी रिजल्ट आपको देखना हो उस पर क्लिक करें। इसके बाद विद्यार्थी का रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें। रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद जैसे ही आप क्लिक करेंगे एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट का रिजल्ट आपके कम्प्यूटर, मोबाइल या टैबलेट जिसमें भी आप देख रहे होंगे डिसप्ले हो जाएगा।