newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोनिया संग बैठक में लिया गया फैसला, NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ SC जाएंगे 7 राज्य

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को  कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कांग्रेस समर्थित सरकारों के मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ बैठक बुलाई।

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को  कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कांग्रेस समर्थित सरकारों के मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ बैठक बुलाई। इस दौरान नीट (NEET) – जेईई (JEE) को लेकर 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मोदी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। सोनिया गांधी ने जीएसटी और NEET-JEE की परीक्षा को लेकर इन मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में ममता बनर्जी ने न NEET-JEE का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, इस वक्त परीक्षा कराना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में जब केंद्र सरकार ने परीक्षा कराने का फैसला किया है, तो सभी राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से एग्जाम टालने की मांग करनी चाहिए।

Congress

बुधवार को हुई इस बैठक में सबसे पहले सोनिया गांधी ने जीएसटी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को जीएसटी का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा कि जीएसटी का पैसा एक बड़ा मुद्दा है, और भुगतान न होने से राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो रही है।

ममता बनर्जी ने बैठक में कहा, लाखों की संख्या में छात्र हैं। लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। मैंने इस मामले में पीएम को कई पत्र लिखे। उनसे कहा, जब छात्र परेशान हैं। ऐसे में सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रिव्यू की मांग कर सकती है। उन्होंने कहा, हमें छात्रों के साथ खड़ा होना चाहिए। अगर केंद्र कुछ नहीं कर रहा तो हमें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए।

मीटिंग में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, पहले हमें तय करना चाहिए कि हमें केंद्र से डरना है या लड़ना है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, इसलिए हमें अपनी आवाज और ऊंची करनी चाहिए। परीक्षाओं को लेकर उद्धव ने कहा, एक रिपोर्ट आई थी कि स्कूल खुलने से अमेरिका में 97000 बच्चे संक्रमित हो गए। अगर यहां ऐसी स्थिति हो गई तो हम क्या करेंगे।

बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा ले रहे हैं।