newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Ansari Death: मां की कब्र के पास सुपुर्द-ए- खाक होगा मुख्तार अंसारी का शव, सुरक्षा बल तैनात

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी लेकिन माफिया की मौत पर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं क्योंकि मौत से पहले परिवार लगातार शक जता रहा था कि अंसारी की जान को खतरा है

नई दिल्ली। पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार की देर शाम हो गई थी। मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी लेकिन माफिया की मौत पर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं क्योंकि मौत से पहले परिवार लगातार शक जता रहा था कि अंसारी की जान को खतरा है और उसे जहर देकर मारा जा सकता है। आज मुख्तार अंसारी का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी हो रही है।


ग्लास के चेंबर में मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी का शव उसके पैतृक गांव गाजीपुर पहुंच चुका है, जहां शव को कांच के चेंबर में रखा गया है और गांव और घर परिवार के लोग इकट्ठा भी हो गए हैं। बेटे के जनाजे में पिता  अब्बास अंसारी ने कोर्ट से इजाजत ली है, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई का हवाला देते हुए जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के शव को उसकी मां की क्रब के पास में दफनाया जाएगा। मौके पर पुलिस ने गांव और कब्रिस्तान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी लगा दिए हैं और पैतृक घर पर भारी मात्रा में पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है।


10 बजे सुपुर्द-ए- खाक होगा मुख्तार का शव

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 बजे मुख्तार के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जनाजे में परिवार के लोग ही शामिल होंगे। पुलिस  ज्यादा भीड़ को इकट्ठा होने से रोकेगी।बता दें कि मुख्तार अंसारी पर रंगदारी से लेकर हत्या में शामिल होने के आरोप थे। वैसे मुख्तार अंसारी राजनीतिक परिवार से ही आते है, जहां उनके नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान  को 1947 की लड़ाई के लिए सम्मानित किया था और मुख्तार के दादा भी स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे थे। हालांकि राजनीति की आड़ में मुख्तार और उनका परिवार अपराध में भी शामिल हो गया।