newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल ने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन, आश्रय देने की अपील की

राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सकें, कृपा करके दें।”

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आम जनता और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों से अपील की कि वे अपने कस्बों, शहरों और गांवों से पैदल गुजर रहे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को भोजन और आश्रय प्रदान करें।

Rahul Gandhi Confused

राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सकें, कृपा करके दें।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं से मदद की खास अपील करता हूं।” दिल्ली-गाजियाबाद सीमा के रास्ते बुधवार से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर मीलों की दूरी तय कर घर जा रहे हैं।

rahul gandhi tweet

वहीं, राहुल गांधी के बहनोई और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा कि वह उन गरीब लोगों के लिए व्यथित महसूस कर रहे हैं जिनके पास रहने के लिए कोई जगह और खाने के लिए भोजन नहीं है और अचानक कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण कोई आश्रय नहीं है और अपने गांवों में लौटने के लिए मजबूर हैं।

Corona Majdoor back home
वाड्रा ने लिखा था कि वह केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से इन लोगों की मदद करने का अनुरोध करते हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है।