newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: कोकीन से हशीश…तक लग्जरी क्रूज पर चल रही पार्टी में NCB के हाथ लगी ये चीजें

Mumbai: मुंबई के पास एक बड़े जहाज पर चल रहे रेव पार्टी का हुए भंडाफोड़ पर एनसीबी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को ही रेव पार्टी के बारे में सूचना मिल गई थी। जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों की सहायता से छापेमारी की पूरी योजना बनाई गई। 

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। बीच समुद्र लग्जरी क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में मारी गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। कहा जा रहा है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ये छापेमारी करीब 7 घंटे तक चली। इस पार्टी में कई हाई प्रोफाइल चेहरों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी के दौरान NCB ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शाहरूख खान के बेटे से भी एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। बीच समंदर मारे गए एनसीबी के छापे से तहलका मच गया है। एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है जिसमें की गई कार्यवाई के दौरान 8 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

aaryan khan

पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे ने कहा है कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं दिया। वहीं, एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कहना है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।


छापेमारी में 4 तरह के ड्रग्स जब्त

एक अधिकारी की मानें तो क्रूज लाइनर पर अभी भी छानबीन की जा रही है। जहाज के कई कमरों की तलाशी ली गई और कईयों की तलाशी अभी की जा रही है। NCB के हाथ छापेमारी में 4 तरह के ड्रग्स MDMA, मेफेड्रोन (Mephedrone), कोकीन (Cocaine) और हशीश (Hashish) बरामद भी हुए हैं जिन्हें पार्टी में इस्तेमाल किया जाना था।

शुक्रवार को ही मिली थी जानकारी

मुंबई के पास एक बड़े जहाज पर चल रहे रेव पार्टी का हुए भंडाफोड़ पर एनसीबी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को ही रेव पार्टी के बारे में सूचना मिल गई थी। जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों की सहायता से छापेमारी की पूरी योजना बनाई गई।


बता दें, मुंबई से गोवा जा रहे जहाज पर NCB की ओर से छापेमारी को अंजाम दिया गया। कोरडेलिया क्रूज पर बीच समुद्र में हो रही ड्रग्स पार्टी में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्हें और क्रूज को अब मुंबई लाया जा रहा है। आरोपियों को आज रविवार को कोर्ट में पेश किए जाने की भी बात कही जा रही है।