newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: CM उद्धव ठाकरे के साले पर ED का एक्शन, कर दी ये बड़ी कार्रवाई

Maharashtra:बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे ठाणे में की गई इस कार्रवाई में नीलांबरी प्रोजेक्ट से जुड़े 11 फ्लैट्स सील कर दिया गया हैं और करीब 6 करोड़ 45 लाख की संपत्ति भी जब्त कर ली है। बता दें कि श्रीधर पाटणकर रश्मि ठाकरे के भाई हैं। पुष्पक बुलियन कंपनी की हेराफेरी मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख (CM Uddhav Thackeray) के घर तक पहुंच गई है। सीएम उद्धव ठाकरे के घर के करीबी रिश्तेदार पर शिकंजा कसा है। दरअसल सीएम उद्धव के साले श्रीधर पाटणकर (Shridhar Patankar) के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे ठाणे में की गई इस कार्रवाई में नीलांबरी प्रोजेक्ट से जुड़े 11 फ्लैट्स सील कर दिया गया हैं और करीब 6 करोड़ 45 लाख की संपत्ति भी जब्त कर ली है। बता दें कि श्रीधर पाटणकर रश्मि ठाकरे के भाई हैं। पुष्पक बुलियन कंपनी की हेराफेरी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Enforcement Directorate

इससे पहले भी ईडी की तरफ से की गई इस तरह की कार्रवाई महाराष्ट्र की सियासी घमासान की वजह बना है। वहीं, ईडी समेत अन्यत्र जांच एजेंसियों की कार्रवाइयों को केंद्र सरकार का दुरूपयोग करार दिया जाता है। वहीं, अगर इस पूरे मामले की बात करें, तो उद्धव ठाकरे के साले की कुल 6.45 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। साल 2017 में ही  ईडी ने उद्धव के साले के खिलाफ धनशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था। ध्यान रहे कि इससे पहले भी उद्धव के साले की संपत्ति ईडी की तरफ से जब्त की गई थी।

ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि ठाकरे के साले (रश्मि ठाकरे के भाई) ‘शेल कंपनियों के उपयोग’ के साथ ‘मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले’ में शामिल हैं और ‘घोटालों’ के चलते उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।