newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia bomb scare case: महाराष्ट्र सरकार ने सचिन वझे का किया क्राइम ब्रांच से तबादला

Ambani Bomb Scare: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने बुधवार को मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) हत्या मामले में एपीआई सचिन वझे (Assistant Police Inspector Sachin Vaze) को क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) से हटाने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने इसकी घोषणा की।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने बुधवार को मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) हत्या मामले में एपीआई सचिन वझे (Assistant Police Inspector Sachin Vaze) को क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) से हटाने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने इसकी घोषणा की। बता दें कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस  ने इस मामले में अनिल वझे को गिरफ्तार करने की मांग की है। अनिल देशमुख ने बताया कि मनसुख हिरेन की पत्नी ने सचिन वाजे का नाम लिया है और कई आरोप लगाए हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि वाजे को क्राइम ब्रांच से हटाकर किसी और विभाग में भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने एपीआई सचिन वझे पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वझे ने उनके पति से कहा था कि वह एंटीलिया मामले में गिरफ्तार हो जाएं उसके बाद वह उनकी बेल करवा देंगे।

ज्ञात हो कि उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी। दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी। चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।