newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar Memes: ‘मुंगेरीलाल के सपने…’ बिहार में लगे नीतीश कुमार के PM बनने के पोस्टर!, तो सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

Nitish Kumar Memes: हालांकि इन पोस्टरों को लेकर ये साफ नहीं कहा जा सकता कि  नीतीश कुमार राज्य के बाद राष्ट्रीय स्तर परछाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन पोस्टर देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है किनीतीश कुमार के मन में अब पीएम बनने के सपने जाग रहे हैं।

नई दिल्ली। बिहारमें अभी कुछ समय पहले ही बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला था। नीतीश कुमार नेएनडीए का साथ छोड़ राजद के साथ गठबंधन किया है। इस उलटफेर के बाद जहां नीतीशकुमार एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं तो वहीं, राजद नेतातेजस्वी यादव डिप्टीसीएम बने हैं। पहले से ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने इस बार-बार दलबदलने के खेल से लोगों के निशाने पर थे कि अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी पर अटकलों के बीच कुछ पोस्टर लगे हैं। हालांकि इन पोस्टरों को लेकर ये साफ नहीं कहा जा सकता कि  नीतीश कुमार राज्य के बाद राष्ट्रीय स्तर परछाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन पोस्टर देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है किनीतीश कुमार के मन में अब पीएम बनने के सपने जाग रहे हैं।

tejashwi and nitish kumar

एक रिपोर्ट की मानें तो राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में ये नए पोस्टर लगे हैं।इन पोस्टरों के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया है। पोस्टरों में कईदावे करते हुए लिखा गया है, ‘जुमला नहीं हकीकत’, ‘मन की नहीं काम की’, ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, ‘आगाज हुआ बदलाव होगा’। इन पोस्टरों पर लिखे दावों को ध्यानसे पढ़ा जाए तो समझा जा सकता है कि अब नीतीश कुमार राज्य के बाद राष्ट्र कोसंभालने के विचार में हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने बजा दिया बैंड

पटनामें लगे इन पोस्टरों में लिखी गई बातों (‘जुमला नहीं हकीकत’, ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, ‘आगाज हुआ बदलाव होगा’) को देखने के बादअबलोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग नीतीश कुमार की अकल ठिकाने लगाते हुए बिहार कीदुर्दशा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जिसके17सालों तक शासन करने के बाद भी बिहार एक पिछड़ा हुआराज्य बना हुआ है वो देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है लेकिन उसे पतानहीं है कि वे अपने दम पड़ एक वार्ड सदस्य का चुनाव भी नहीं जीत सकता है!!’। वहीं, एक यूजर ने तो ये लिखा, ‘नीतीश कुमार ने राज्य बर्बादकिया, अब देश बर्बाद नहीं होने देंगे।’।

यहां देखें लोगों के रिएक्शन