newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murtaz: मुर्तजा के घर से धरा गया एक और शख्स, जाकिर नाइक के वीडियो भी देखता था हमला, यूपी ATS के हाथ लगा बड़ा सुराग

उसने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो जाकीर नाइक की तकरीरों से काफी प्रभावित हुआ है। बता दें कि यूपी एटीएस की अब तक जांच में मुर्तजा के आईएसआईएस से भी तार सामने आए हैं। फिलहाल, जांच का सिलसिला अभी-भी जारी है। उधर, मुर्तजा के घर से एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुर्तबा के पास से उर्दू में लिखी एक किताब भी बरामद हुई है।

नई दिल्ली। गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तबा पुलिस के हत्थे चढ़ा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच का सिलसिला भी शुरू किया जा चुका है। इसी बीच यूपी एटीएस की जांच में कई हैरानजनक तथ्य सामने आ रहे हैं। बता दें कि मुर्तबा के घर की तलाशी के दौरान महंगा लेपटॉप भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने कुछ दिनों पहले ही ये लेपटॉप खरीदा था जिसमें वे जाकिर नाइक के वीडियो देखा करता था। पूछताछ के दौरान उसने खुद इस बात का इकबाल किया है कि पहले वो जाकिर नाइक के वीडियो मोबाइल में देखा करता था, लेकिन उसमें ऊंची आवाज नहीं आती थी जिसके बाद उसने लेपटॉप खऱीदा था।

अल्लाह-हू-अकबर' चिल्ला गोरखनाथ मंदिर में घुसा अब्बासी, 2 जवानों को किया घायल

उसने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो जाकीर नाइक की तकरीरों से काफी प्रभावित हुआ है। बता दें कि यूपी एटीएस की अब तक जांच में मुर्तजा के आईएसआईएस से भी तार सामने आए हैं। फिलहाल, जांच का सिलसिला अभी-भी जारी है। उधर, मुर्तजा के घर से एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुर्तबा के पास से उर्दू में लिखी एक किताब भी बरामद हुई है। कथित तौर पर वो उसी पुस्तक से आतंक का अ से अनार सीख रहा था। यूपी एटीएस द्वारा बरामद की गई अब तक की पूछताछ से यह जाहिर होता है कि मुर्तजा ने आतंक की राह पर चलने का पूरा मन बना लिया था।

Gorakhpur Temple Attack UP ATS Asks 14 Questions To Accused Ahmed Murtaza  Abbasi Ann | Gorakhpur Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर के हमलावर अहमद मुर्तजा  से यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ पूछताछ, दागे ...

वो जिहादी मानसिकता की गिरफ्त में आ चुका था। वो विभिन्न प्रकार के मौलानाओं की तकरीरें भी सुना  करता था। बता दें कि रविवार को गोरखनाथ मंदिर में मुर्तजा ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर हमला किया था जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। कथित तौर पर मुर्तजा की प्लानिंग मंदिर को अपने चपेट में लेने की थी, लेकिन मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षाबलों ने उसके नापाक इरादों को धरातल पर उतरने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया। इस हमले के बाद यूपी में सुरक्षा- व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है।