newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना संक्रमण के मामले राजस्‍थान में लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसकी चपेट में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आ गये हैं।

नागौर। कोरोना संक्रमण के मामले राजस्‍थान में लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसकी चपेट में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आ गये हैं। बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी।

hanuman beniwal

उन्होंने इसकी जानकारी अपने समर्थकों से साझा करते हुए अपील की है कि पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आये लोग भी कोरोना टेस्ट करवायें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”कोरोना के लक्षण महसूस होने के कारण नागौर में टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा मेरी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मेरी अपील है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें तथा मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाए।”

वहीं, सीएमएचओ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जेएलएन अस्पताल की लैब में खुद का और पत्नी का कोरोना टेस्ट करवाया था। शाम को आई रिपोर्ट में बेनीवाल पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट नगेटिव आई है। परिवार के अन्य सदस्यों के सोमवार को सुबह सैंपल लिये जायेंगे। वहीं बेनीवाल ने भी रिपोर्ट आने के तत्काल बाद ट्वीट कर यह खबर साझा की।

Nagaur MP Hanuman Beniwal found corona positive

लोकसभा में की थी सोनिया-राहुल की कोविड टेस्ट की मांग

इससे पहले हनुमान बेनीवाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कोरोना जांच करने को लेकर विवादों में घिर गए थे। हनुमान बेनीवाल ने इस साल मार्च में लोकसभा में कहा था कि भारत में कोरोना वायरस के ज्‍यादातर मरीज इटली से आए हैं, इसलिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी और उनके परिवार की जांच होनी चाहिए। बेनिवाल की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था और उनसे माफी की मांग की थी। हालांकि बेनिवाल ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था।