newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Oath Ceremony: दिल्ली में आज एनडीए और इंडिया गठबंधन में दिखने जा रही सियासी सरगर्मी, 9 जून तक फिर बनेगी पीएम मोदी की सरकार

PM Modi Oath Ceremony: दिल्ली में आज काफी सियासी सरगर्मी होने जा रही है। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा अन्य छोटी पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन की भी अहम बैठक है।

नई दिल्ली। 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद अब केंद्र में सरकार बनाने की सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिए 9 जून तक बंद कर दिया गया है। इससे तय है कि 9 जून तक नई सरकार का शपथग्रहण हो जाएगा। लोकसभा चुनाव में सहयोगी टीडीपी और जेडीयू के अलावा छोटे दलों का साथ लेकर बीजेपी फिर एनडीए की सरकार बनाने की दिशा में आगे है। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी तो हुई है, लेकिन 2014 और 2019 के मुकाबले 2024 की मोदी सरकार की मुख्य बात ये है कि बीजेपी को खुद के दम पर बहुमत हासिल नहीं हो सका है। अब जान लीजिए कि बुधवार को सियासत में क्या होने जा रहा है।

दिल्ली में आज काफी सियासी सरगर्मी होने जा रही है। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा अन्य छोटी पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार इसी बैठक में मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा और फिर वो राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। चर्चा इसकी भी है कि एनडीए की अहम बैठक में आंध्र प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाले चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक भी चुना जा सकता है।

वहीं, दिल्ली में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक भी होनी है। इस बैठक में इंडिया गठबंधन के नेता तय करेंगे कि उनकी अगली रणनीति क्या होगी। सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को काफी सांसद चाहिए। ऐसे में एनडीए के पाले में तोड़फोड़ मचानी होगी। चुनाव नतीजे आने के बाद राहुल गांधी से सरकार गठन पर सवाल पूछा गया था। तब उन्होंने कहा था कि वो इंडिया के घटक दलों से बात कर फैसला करेंगे। वहीं, चुनाव नतीजों में जब बीजेपी और एनडीए को बड़ा झटका लगता दिखा, तो सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि एनडीए के अहम घटक जेडीयू को साथ लाने के लिए इंडिया के नेता नीतीश कुमार से संपर्क कर उनको डिप्टी पीएम पद का ऑफर देंगे। हालांकि, जेडीयू ने अभी ये कहा है कि वो बीजेपी का साथ नहीं छोड़ने जा रही है। टीडीपी की तरफ से भी यही बात कही गई है।