newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘बैठकर गाया राष्ट्रगान’, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी नेता ने पुलिस में की शिकायत, हो रही फजीहत

Video: मुंबई में एक भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने कथित तौर पर बैठने की स्थिति में राष्ट्रगान गाया और फिर अचानक 4 या 5 छंदों के बाद वो रुक गईं।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खूब दौरे कर रही है। कभी किसी पार्टी के प्रमुख तो कभी किसी पार्टी के प्रमुखों से उनकी मुलाकात का दौर जारी है। इस बीच ममता बनर्जी मुंबई दौरे पहुंची लेकिन अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, ममता बनर्जी पर आरोप है कि बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कथित तौर पर राष्ट्रगान बैठने की स्थिति में गाया और फिर अचानक 4 या 5 छंदों के बाद वो रुक गईं। ऐसा करके उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इसे लेकर अब ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर आ गई हैं।

Mamata and Sharad

बता दें, मुंबई में एक भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने कथित तौर पर बैठने की स्थिति में राष्ट्रगान गाया और फिर अचानक 4 या 5 छंदों के बाद वो रुक गईं। इस दौरान का ममता बनर्जी का वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है राष्ट्रगान शुरू करने के कुछ सेकंड बाद ममता कुर्सी से उठती हैं। इतना ही नहीं ‘द्राविड़ उत्कल बंग’ के बाद वह जय महाराष्ट्र, जय बिहार और जय भारत बोलते हुए राष्ट्रगान गाना बंद कर देती हैं। ममता बनर्जी के इसी वीडियो को अब बीजेपी उनपर हमलावर है। बीजेपी नेता इस वीडियो को ट्वीट कर उनपर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।


आपको बता दें, बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने भी राष्ट्रगान के अपमान किए जाने पर सीएम ममता बनर्जी पर वार करते हुए ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी पहले बैठी रहीं, फिर उठीं और बीच में भी राष्ट्रगान गाना बंद कर दिया। एक मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है।’