newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: नवजोत सिद्धू की वजह से गांधी परिवार पर फिर संकट, 24 नेताओं को साथ लेकर…

सिद्धू के साथ मीटिंग करने वाले नेताओं का कहना है कि कांग्रेस को दोबारा पंजाब में मजबूत करने के लिए सिद्धू ने सभी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया है। बैठक में शामिल रहे विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि हम पार्टी को दोबारा तैयार करना चाहते हैं।

कपूरथला। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पार्टी आलाकमान यानी गांधी परिवार के सामने नई मुश्किल खड़ी कर दी है। सिद्धू ने पंजाब में पार्टी की हार के बाद सोनिया गांधी के आदेश पर एक वाक्य में इस्तीफा दिया था। तब से पंजाब कांग्रेस का कोई अध्यक्ष चुना नहीं गया है। सिद्धू ने ऐसे में एक बार फिर अपनी ताकत दिखाते हुए खुद को इस पद पर दोबारा बिठाने का दबाव गांधी खानदान पर बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सिद्धू ने शनिवार को कपूरथला जिले के सुलतानपुर लोधई में अपने समर्थक 24 नेताओं के साथ बैठक की।

Rahul, Sonia and Sidhu

पंजाब में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति हो चुकी है। पार्टी पहले राज्य में सत्ता संभाल रही थी, लेकिन चुनाव में उसे 117 में से महज 77 सीटें ही मिली हैं। सिद्धू के साथ मीटिंग करने वाले नेताओं का कहना है कि कांग्रेस को दोबारा पंजाब में मजबूत करने के लिए सिद्धू ने सभी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया है। बैठक में शामिल रहे विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि हम पार्टी को दोबारा तैयार करना चाहते हैं। बता दें कि कांग्रेस के नेता खैरा को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, नेता ये भी मांग कर रहे हैं कि पंजाब में सिद्धू को फिर अध्यक्ष बनाया जाए।

Rahul Gandhi

सिद्धू की बैठक में शामिल एक पूर्व विधायक ने अखबार को बताया कि सिद्धू ने सबके साथ मिलकर चुनाव में मिली हार और भविष्य पर चर्चा की। साथ ही मीटिंग में शामिल नेताओं ने खैरा को विपक्ष का नेता और सिद्धू को फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर एकराय जाहिर की। खैरा ने भी बयान जारी किया कि हमें पता है कि पार्टी बदलाव के जनादेश के साथ भविष्य के फैसले योग्यता और ईमानदारी के आधार पर लेगी। बैठक के बाद सिद्धू ने बयान जारी किया कि हम अच्छी सोच और गंभीरता के साथ पंजाब के हक के लिए लड़ेंगे।