newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Draws Flak: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ‘बहन’ वाली गाली, ट्विटर पर लोगों ने घेरा

सिद्धू के गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिद्धू की ओर से गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने जमकर उनकी लानत-मलामत की। दरअसल, सिद्धू से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने लेबर कार्ड बनाने पर सवाल पूछा था।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज नई मुसीबत में फंस गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में गाली दे दी। सिद्धू के गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिद्धू की ओर से गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने जमकर उनकी लानत-मलामत की। दरअसल, सिद्धू से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने लेबर कार्ड बनाने पर सवाल पूछा था। सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बनाया जा रहा लेबर कार्ड और उनकी अर्बन गारंटी दोनों अलग हैं। इसी जवाब के साथ सिद्धू ने “बहन संबंधी गाली” दे दी। सिद्धू ने गाली दी, तो लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दी। गर्व cheem नाम के एक यूजर ने लिखा कि सिद्धू ने अपनी पार्टी के एक बड़े नेता का नाम लिया। अजित कुमार दुबे नाम के यूजर ने लिखा कि पिछले चुनाव से पहले राज्यपाल रहे जनरल जेजे सिंह का मुकाबला सिद्धू नहीं कर सकते। भयंकर लोग नाम के यूजर ने अपने कमेंट में सिद्धू की ओर से दी गई गाली ही लिख दी और कहा कि मैंने सबके लिए इसे आसान कर दिया है।

navjot singh sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू ने वैसे खबर लिखे जाने तक गाली देने के मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी पर भारी पड़ गए थे। उनकी मांग को मंजूर करते हुए चन्नी सरकार ने इकबाल प्रीत सिंह को डीजीपी पद से हटाते हुए सिद्धू के पसंदीदा सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया था। बीते कल यानी गुरुवार को सिद्धू ने चुनाव समिति की बैठक भी बुलाई थी। उस बैठक में पार्टी का एकजुट चेहरा पेश करने की कोशिश उन्होंने की, लेकिन ये सभी को पता है कि सिद्धू और सीएम चन्नी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं।

बता दें कि सिद्धू ने नए-नए सीएम बने चन्नी पर भी लगातार निशाना साधा है। पहले राज्य के महाधिवक्ता को दबाव डालकर उन्होंने हटवाया और अब चन्नी ने हालात संभालने के लिए सिद्धू के मनपसंद आईपीएस को डीजीपी बना दिया। सिद्धू तब भी घिरे थे, जब उनकी एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में सिद्धू का हाथ चन्नी की पीठ पर था। चन्नी के सीएम बनने के बाद सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बाद में कांग्रेस आलाकमान की ओर से समझाने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लिया।