newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नवाब मलिक का बड़ा दावा, कहा- समीर वानखेड़े के दोस्त ड्रग्स और सेक्स रैकेट का धंधा करते हैं, लेकिन NCB कुछ नहीं करती, क्यों?

nawab malik allegations to sameer wankhede: नवाब ने अपने बयान कहा कि न  ही समीर काशिफ के  खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं और न  ही एनसीबी के किसी अधिकारियों को करने देते हैं। इतना ही नहीं, ड्रग्स पार्टी के दौरान काशिफ भी शामिल था, लेकिन अफसोस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अब तक जितने भी दावे नवाब मलिक ने किए हैं, उन सब में से अब तक का सबसे बड़ा दावा नवाब ने वानखेड़े को लेकर किया है। उन्होंने कहा कि क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान फैशन टीवी का हैड काशिफ खान भी अपनी मासूका के साथ शामिल होकर मौज मस्ती कर रहा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। खैर, बात महज ड्रग्स पार्टी तक ही सिमटी रहती है, तो इस दावे की सूरत उतनी गंभीर नहीं होती, जितनी की अब बन गई है। दरअसल, नवाब ने काशिफ खान के बारे में कहा कि वे ड्रग्स का धंधा करते हैं और सेक्स रैटेक भी चलाते हैं। नवाब ने कहा कि एनसीबी के कई अधिकारी मेरे पास आकर अपनी लाचारी बयां कर चुके हैं। वे काशिफ के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि समीर वानखेड़े उन्हें बचा लेते हैं, क्योंकि समीर और काशिफ दोनों दोस्त हैं।

nawab malik

नवाब ने अपने बयान कहा कि न  ही समीर काशिफ के  खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं और न  ही एनसीबी के किसी अधिकारियों को करने देते हैं। इतना ही नहीं, अपने द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रतिपुष्टि के लिए नवाब ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें काशिफ अपनी महिला मित्र संग नाचते दिख रहा है। वहीं, नवाब ने कई मसलों पर अपनी बेबाक बयानों से तहलका मचा दिया है। आइए आगे आपको उसके बारे में विस्तार से बताते हैं। वहीं, समीर वानखेड़े की पहली पत्नी की तस्वीरें साझा करने पर जिस तरह से नवाब को निशाने पर लिया जा रहा है, उस पर अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह तस्वीरें साझा नहीं कीं हैं, बल्कि उनके पास रात 2 बजे किसी महिला ने ये तस्वीरें भेजीं थीं और उनसे आग्रहपूर्वक कहा था कि ये तस्वीरें साझा कीं जाएं, ताकि मसले की हकीकत सबके सामने आ सकें कि आखिर पूरे माजरे की सच्चाई क्या है। नवाब ने कहा कि  उन्होंने अपनी मर्जी से ये तस्वीरें साझा नहीं की है।

नवाब ने कहा कि मैंने  एनसीबी को पत्र लिखकर कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएं,  ताकि जो बेगुनाह जेल में सजा काट रहे हैं, उन्हें इंसाफ मिले। उन्होंने कहा कि अभी-भी कई ऐसे लोग हैं,  जो निरपराध होने के बावजूद भी जेल में सजा काट रहे हैं। बता दें कि नवाब पिछले कई  दिनों से लगातार नए- नए दावे करके इस केस को नई दिशा व दशा देने का काम कर रहे हैं। उधर, अब इस पूरे मामले में आर्यन समेत दोनों अभियुक्तों को जमानत मिल चुकी है। लेकिन एनसीबी की जांच जारी रहेगी। देखना होगा कि इस पूरे मामले की जांच आगे चलकर क्या रूख अख्तियार करती है।