newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vote Jihad : सलमान खुर्शीद की भतीजी ने की वोट जिहाद की अपील, बीजेपी ने किया पलटवार, चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की गुजारिश

Vote Jihad : मारिया आलम उमर ने इंडी गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने हुए कहा कि जो मुसलमान बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा नेताओं को सोच समझकर भाषण देने संबंधी एडवाइजरी जारी किए जाने के बावजूद चाहे प्रत्याशी हों या पार्टी के नेता, लगातार बदजुबानी और आपत्तिजनक बयानबाजी जारी है। ताजा मामला कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी और कांग्रेस नेत्री मारिया आलम उमर का है। मारिया ने इंडी गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने हुए वोट जिहाद की अपील की। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए। वहीं बीजेपी ने इस मामले पर पलटवार करते हुए इंडी गठबंधन पर हार की बौखलाहट से ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की अपील की।

बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मारिया आलम उमर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद के परिजन आज वोट जिहाद की बात कर रहे हैं, ये पूरी तरह से ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस सभी दल आज इस बात को समझ चुके हैं कि समाज के सभी वर्गों के लोग आज बड़ी संख्या में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। इस बौखलाहट में इंडी गठबंधन के नेता आज वोट जिहाद की बात कर रहे हैं। राकेश त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील करते हुए मतदाताओं से आह्वान किया कि ऐसे लोगों को चुनाव में पराजित करके मजा चखाना चाहिए जो सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं।

दरअसल मारिया आलम उमर ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक चुनावी सभा को संबांधित करते हुए लोगों से अपील की बहुत अक्लमंदी और बहुत खामोशी के साथ वोट जिहाद की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ वोट जिहाद कर सकते हैं। मारिया आलम उमर ने कहा, अगर हम अब भी एक नहीं हुए तो हमारा नामोनिशान मिटाने के लिए केंद्र सरकार जो कोशिश कर रही है, उसको कामयाब करने का काम करोगे।