newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drug Case: नवाब मलिक ने अब जारी की वानखेड़े की ऐसी तस्वीर, ट्वीट कर इस तरह कसा तंज

बता दें कि समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक की ये निशानेबाजी कॉर्डेलिया क्रूज मामले के बाद से शुरू हुई है। इस मामले में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने गिरफ्तार किया था।

मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी के जोनल चीफ समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में मलिक ने अब ट्वीट कर समीर वानखेड़े के निकाह के वक्त की तस्वीर जारी की है। ट्वीट के जरिए जारी इस तस्वीर के साथ नवाब मलिक ने वानखेड़े पर तंज भी कसा है। नवाब मलिक ने ट्वीट में लिखा है “कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तूने Sameer Dawood Wankhede ?” बता दें कि समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक की ये निशानेबाजी कॉर्डेलिया क्रूज मामले के बाद से शुरू हुई है। इस मामले में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने गिरफ्तार किया था। मलिक ने इस मामले में वानखेड़े पर तमाम आरोप लगाए। इनमें ड्रग केस में फंसाकर वसूली करने के अलावा फर्जी जाति सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप भी शामिल हैं। नवाब मलिक का कहना है कि वानखेड़े परिवार मुसलमान हो गया था और ऐसे में समीर की तरफ से नौकरी के लिए दिए गए शेड्यूल्ड कास्ट के सर्टिफिकेट को फर्जी तरीके से तैयार कराय गया।

नवाब मलिक इससे पहले वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और तमाम अन्य कथित सबूत भी ट्वीट करके सामने लाते रहे हैं। वहीं, वानखेड़े परिवार की तरफ से मलिक पर ये आरोप लगाया गया है कि वह दलित परिवार को निशाना बना रहे हैं। वानखेड़े परिवार ने ये भी कहा है कि नवाब मलिक की ओर से पेश सारे सबूत गलत हैं।

devendra fadnvis

बहरहाल, मलिक और वानखेड़े के बीच जारी इस जंग के थमने के आसार नहीं दिखते। दरअसल, नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने एक ड्रग केस में आरोपी बनाया था। वानखेड़े परिवार का कहना है कि दामाद के फंसने की वजह से ही बौखलाकर नवाब मलिक हमलावर हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि नवाब मलिका का दाऊद इब्राहिम गैंग से नाता है। अपने आरोप के पक्ष में फडणवीस ने जमीन जायदाद के लेन-देन के दस्तावेज जारी किए थे।