newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : NCW ने गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ केस पर लिया संज्ञान

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनएसडब्ल्यू) ने सोमवार को संज्ञान में लिया है। इसी के तहत NCW की एक टीम आज कॉलेज भी जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली के गार्गी कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनएसडब्ल्यू) ने सोमवार को संज्ञान में लिया है। इसी के तहत NCW की एक टीम आज कॉलेज भी जाएगी। इसके साथ ही गार्गी कॉलेज की स्टूडेंट्स आज धरना प्रदर्शन करेंगी। इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Gargi College

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने गार्गी कॉलेज में वार्षिक उत्सव के दौरान छात्रों के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में बीते 6 फरवरी की रात को वार्षिक फेस्ट में हुड़दंगियों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी। कॉलेज की एक छात्रा ने उस रात हुई पूरी वारदात को शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह ट्वीट बाद में वायरल हो गया।

Gargi College

छात्रा का आरोप है कि कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में युवा व अधेड़ कॉलेज में आ गए। इनमें से अधिकतर लोग शराब के नशे में थे और इन्होंने कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान उन्हें छात्राएं एसएमएस और वॉट्सएप नहीं कर पाईं क्योंकि वहां पर मोबाइल जैमर लगे थे। कॉलेज के सुरक्षाकर्मी छात्राओं को सुरक्षित करने में विफल रहे। हम अपने ही कॉलेज में असुरक्षित महसूस कर रही हैं।