Connect with us

देश

Poster War: दिल्ली में फिर लगे नए पोस्टर, नाम लिए बिना पीएम मोदी पर साधा गया निशाना

पिछली बार की तरह इस बार भी पोस्टरों में छापने वाली प्रेस का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर केस दर्ज कर सकती है। पिछली बार जब पीएम मोदी के बारे में पोस्टर लगाए गए थे, तो दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। आप के दफ्तर से पोस्टर लदी गाड़ी भी जब्त की थी।

Published

poster against modi

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच बीते कुछ दिनों से पोस्टर वॉर चल रही है। इसी कड़ी में आज आप के दफ्तर के पास नए पोस्टर लगे दिखे। इन पोस्टरों पर लिखा है ‘क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए?’ पोस्टर में नाम भले न लिखा गया हो, लेकिन साफ हो जाता है कि ये पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों से मोदी की शिक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने ही दिल्ली विधानसभा में कहा था कि मोदी अनपढ़ हैं। आप ने इस बारे में एक न्यूज चैनल के ट्वीट को रीट्वीट भी किया है।

पिछली बार की तरह इस बार भी पोस्टरों में छापने वाली प्रेस का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर केस दर्ज कर सकती है। पिछली बार जब पीएम मोदी के बारे में पोस्टर लगाए गए थे, तो दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। आप के दफ्तर से पोस्टर लदी गाड़ी भी जब्त की थी। उस मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज की थी। गिरफ्तार लोगों को थाने से ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। इन गिरफ्तारियों पर भी आप ने तंज कसा था।

modi and kejriwal

मोदी के खिलाफ पोस्टबाजी के एक दिन बाद बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। अब मोदी के खिलाफ नए पोस्टर लगाए जाने के बाद बीजेपी भी पलटवार में पोस्टर जारी कर सकती है। दोनों के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। केजरीवाल लगातार आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार उनको काम नहीं करने दे रही। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में भी आप के नेता मोदी और बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement