newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noida: न्यूज चैनल के एंकर को बनाया हनी ट्रैप का शिकार, दो युवतियों समेत 5 लोग गिरफ्तार

Noida: बीयर पीने के ही दौरान वहां तीन और लोगों की एंट्री हुई। पुलिस का कहना है कि, इन तीनों व्यक्तियों ने युवतियों और एंकर की आपत्तिजनक फोटो खींची और वीडियो बनाया।

नई दिल्ली। नोएडा में एक न्यूज चैनल के एंकर के साथ हनी ट्रैप और उससे वसूली का मामला सामने आया है। बता दें कि एक टीवी न्यूज चैनल के एक एंकर की करीब सात महीने पहले नोएडा सेक्टर 18 के GIP मॉल में एक युवती से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। बता दें कि लड़की ने अपना नाम काजल बताया था। मुलाकात के बाद दोनों ने अपना मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज किया था। इन दोनों के बीच मामला इस कदर बढ़ा कि, लड़की ने तीन और लोगों के साथ मिलकर एंकर को लूटने का प्रयास करने लगी। हालांकि इस मामले में एंकर ने जो शिकायत दर्ज कराया है। उस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो युवतियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उन आरोपियों में सोनू, पूरन पाल, लक्की, सना, दीपा चौहान और कुलदीप कुमार शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर न्यूज एंकर ने पुलिस ने बताया कि करीब 7 महीने पहले नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित जीआईपी मॉल में उनकी मुलाकात काजल नाम की एक लड़की से हुई थी। बता दें कि काजल का ही असली नाम सना है। मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे का फोन नंबर ले लिया था। इसके बाद 3 जून को सना उर्फ काजल ने एंकर को नोएडा के एक जगह पर बुलाया। काजल ने वहां से एंकर को एक सोसाइटी में लेकर गई। वहां पर दीपा चौहान नाम की लड़की पहले से ही इन लोगों का इंतजार कर रही थी। जिसके बाद तीनों ने एक साथ बैठकर बीयर पी।

 

बीयर पीने के ही दौरान वहां तीन और लोगों की एंट्री हुई। पुलिस का कहना है कि, इन तीनों व्यक्तियों ने युवतियों और एंकर की आपत्तिजनक फोटो खींची और वीडियो बनाया। उसी आधार पर एंकर से पैसे की मांग की गई। इन लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट करके बंधक बना लिया और दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। जब इन लोगों को पता चला कि एंकर के पास 2 लाख रुपये नहीं हैं तो आरोपियों ने एंकर का 2 मोबाइल, 25000 कैश और होंडा सिटी की चाबी छीन ली और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। हालांकि पुलिस ने दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने देखिए क्या कहा-