newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smooth Sail: यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी फिर बनाएगी सरकार, इस सर्वे के नतीजों में विपक्ष चित

अंग्रेजी न्यूज चैनल न्यूज एक्स NewsX और पोलस्ट्रेट Polstrat की ओर से यूपी और उत्तराखंड में कराए गए चुनाव पूर्व सर्वे के नतीजों के मुताबिक यूपी में बीजेपी के सामने सारे विपक्षी दल फीके पड़ रहे हैं। जबकि, उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार सामान्य बहुमत से बनने के आसार हैं।

नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों ही जगह बीजेपी सत्ता में है। क्या बीजेपी दोबारा इन दोनों राज्यों में सत्ता हासिल कर सकेगी ? इस सवाल का जवाब अंग्रेजी न्यूज चैनल न्यूज एक्स NewsX और पोलस्ट्रेट Polstrat की ओर से यूपी और उत्तराखंड में कराए गए चुनाव पूर्व सर्वे के नतीजे बता रहे हैं। इन नतीजों के मुताबिक यूपी में बीजेपी के सामने सारे विपक्षी दल फीके पड़ रहे हैं। जबकि, उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार सामान्य बहुमत से बनने के आसार हैं। खास बात ये है कि यूपी और उत्तराखंड के ज्यादातर लोग योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं। सर्वे के नतीजे ये भी बताते हैं कि यूपी में सपा के पाले से उसका कोर ओबीसी वोटर छिटककर बीजेपी के पाले में जा रहा है। जबकि, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के कोर वोटर दलित समुदाय उनका साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में जा चुका है।

UP Assembly vidhansabha

पहले बात करते हैं यूपी की। 9000 लोगों के बीच सर्वे किया गया और इससे पता चला है कि यूपी में बीजेपी और सहयोगियों को कुल 403 सीटों में से 235 से 245 सीटें मिलने की उम्मीद है। 2017 में उसे 317 सीटें मिली थीं। सपा के गठबंधन को 120 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है। 2017 में पार्टी को महज 47 सीटें मिली थीं। बीएसपी को इस बार 13 से 16 सीटें मिलने के आसार हैं। पिछली बार उसे 19 सीटें मिली थीं। कांग्रेस के और खराब दिन आ सकते हैं। उसे 4 से 5 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। पिछली बार कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं। बीजेपी को यूपी में 42 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं। जबकि, सपा के गठबंधन को औसतन 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। बीएसपी को करीब 12 फीसदी और कांग्रेस को महज 9 फीसदी वोट मिलने की बात इस सर्वे में कही गई है। सर्वे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को 64 फीसदी लोग फिर से बतौर सीएम देखना चाहते हैं।

uttarakhand vidhansabha

बात करें उत्तराखंड की तो यहां की विधानसभा में 70 सीटें हैं। राज्य में 2500 लोगों के बीच किए गए सर्वे का नतीजा बताता है कि सत्तारूढ़ बीजेपी को 36 से 41 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, कांग्रेस को 25 से 30 सीटें और आम आदमी पार्टी AAP को सिर्फ 2 से 4 सीटें ही मिल सकती हैं। अन्य के खाते में एक भी सीट न जाने की बात ये सर्वे कह रहा है। राज्य के 41.2 फीसदी लोग पुष्कर सिंह धामी को फिर सीएम देखना चाहते हैं। वहीं, 25 फीसदी लोग चाहते हैं कि कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत फिर एक बार सत्ता संभालें। आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे और सेना के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सिर्फ 14.7 फीसदी लोग ही सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। हालांकि, 53 फीसदी से ज्यादा लोगों का कहना है कि आप पार्टी ने उनके क्षेत्र में काफी मजबूती बनाई है।