newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: कांग्रेस की हुई भारी फजीहत, गुजरात युवा कांग्रेस के हैंडल से हुआ ये ट्वीट, पार्टी बोली- अकाउंट हुआ है हैक

गुजरात की वजह से कांग्रेस की सोमवार को हास्यास्पद स्थिति हो गई। हुआ ये कि गुजरात में पार्टी की युवा शाखा यानी युवा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी का एक पोस्टर जारी हो गया। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रोजेक्ट्स को तेज गति से पूरा करने की बात करते हुए तारीफ की गई थी।

गांधीनगर। गुजरात की वजह से कांग्रेस की सोमवार को हास्यास्पद स्थिति हो गई। हुआ ये कि गुजरात में पार्टी की युवा शाखा यानी युवा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी का एक पोस्टर जारी हो गया। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रोजेक्ट्स को तेज गति से पूरा करने की बात करते हुए तारीफ की गई थी। गुजरात यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट जारी ही नहीं हुआ, बल्कि करीब 25 मिनट तक रहा। जिसके बाद ट्वीट को डिलीट किया गया। पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि शायद किसी ने हैकिंग करके ऐसा किया। साथ ही युवा कांग्रेस ने कहा है कि वो इस मामले में पुलिस से शिकायत करेगी।

gujarat youth congress tweet

अब आपको बताते हैं कि युवा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मोदी के बारे में क्या लिखा गया था। इस ट्वीट में मोदी की फोटो लगी थी और उनके हवाले से लिखा था कि हम परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं और हम ही उद्घाटन भी करते हैं। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हार्दिक पटेल जैसे नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में जा चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर मोदी की तारीफ वाला ट्वीट आने के बाद लोग खूब मजे लेने लगे। पोस्टर में लिखा था कि पीएम ने 18 मई 2018 को झारखंड के देवघर हवाई अड्डे और एम्स का शिलान्यास किया था और इस साल 12 जुलाई को दोनों का उद्घाटन किया।

मोदी की तारीफ वाले ट्वीट के बारे में युवा कांग्रेस के नेता डी. मकवाना ने मीडिया से कहा कि लगता है कि किसी ने हमारा ट्विटर अकाउंट हैक करके ऐसा किया। उन्होंने कहा कि संगठन इस मामले में पुलिस को शिकायत देगा। कांग्रेस के मनु जैन ने भी यही बात ट्वीट की। वहीं, बीजेपी की तरफ से इस ट्वीट का स्वागत किया गया। बहरहाल, मोदी की तारीफ वाला ट्वीट कांग्रेस के लिए सोमवार को काफी फजीहत का सबब जरूर बना। वो भी उस दिन, जबकि संसद का सत्र शुरू हुआ था और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी हो रहा था।