newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Arrests ISIS Terrorist: बेंगलुरु से एनआईए ने आईएसआईएस के आतंकी को पकड़ा, पेशे से इंजीनियर आरिफ ईरान जाने की तैयारी में था

एनआईए ने काफी समय से कर्नाटक में आतंकी मॉड्यूल्स के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। कुछ महीने पहले से शुरू हुए इस अभियान के तहत एनआईए ने आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों और बड़े नेताओं की गिरफ्तारी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से की है।

बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से आरिफ नाम के आतंकी को पकड़ा है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक आरिफ करीब 2 साल से आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में था। पेशे से इंजीनियर आरिफ ईरान के रास्ते आईएसआईएस के लिए काम करने जाने की तैयारी कर रहा था। उसका इरादा अफगानिस्तान भी जाने का था। फिलहाल आरिफ से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश एनआईए कर रही है। बता दें कि इससे पहले पता चला था कि केरल से कई युवक और युवतियां सीरिया जाकर आईएसआईएस के आतंकी समूह का हिस्सा बने थे।

nia raid 1

एनआईए ने काफी समय से कर्नाटक में आतंकी मॉड्यूल्स के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। कुछ महीने पहले से शुरू हुए इस अभियान के तहत एनआईए ने आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों और बड़े नेताओं की गिरफ्तारी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से की है। इन सभी गिरफ्तार लोगों का इरादा भारत को दहलाने और यहां गजवा-ए-हिंद की अपनी अवधारणा के तहत 2047 तक इस्लामी शासन स्थापित करने का रहा है। इसी को देखते हुए कर्नाटक में एनआईए ने अपनी छापेमारी को और तेज किया है। जिसके तहत आए दिन धरपकड़ हो रही है।

isis 1

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद से हिंदूवादी नेताओं पर भी हमले होने की घटनाएं सामने आई थीं। बीजेपी के युवा नेता समेत कई हिंदूवादियों की हत्या के केस भी हुए थे। इन सभी मामलों की जांच केंद्र सरकार ने एनआईए को दे रखी है। माना जा रहा है कि आरिफ की गिरफ्तारी से कर्नाटक में आईएसआईएस के पूरे आतंकी तंत्र का खुलासा हो सकेगा। एनआईए सूत्रों के मुताबिक आरिफ के पास से आईएसआईएस से संबंध होने के पर्याप्त सबूत मिले हैं। जिनके आधार पर उसे कोर्ट से कठोर सजा दिलाई जा सकेगी। अभी ये पता किया जा रहा है कि उसने और कितने साथी तैयार किए। उनकी भी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।