newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia Bomb Case: एंटीलिया केस में NIA का बड़ा एक्शन, शिवसेना नेता और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर कसा शिकंजा

Antilia Bomb Case: ज्ञात हो कि उद्योगपति अंबानी  के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास विस्फोटक रखने के मामले में एक के बाद एक बड़ा खुलासे हो रहे है। वहीं एंटीलिया केस (Antilia Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार को एनआईए ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Shiv Sena leader and former encounter specialist Pradeep Sharma) पर शिकंजा कसते हुए हिरासत में लिया है।

बता दें कि NIA की टीम प्रदीप शर्मा के घर पर इस वक्त मौजूद हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

mukesh Ambani home car police

ज्ञात हो कि उद्योगपति अंबानी  के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी। दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी। चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।