newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raid: बिहार के दरभंगा में एनआईए का छापा, प्रतिबंधित पीएफआई के खिलाफ हो रही कार्रवाई

फुलवारी शरीफ से बिहार पुलिस ने पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 8 पेज का पीएफआई का दस्तावेज बरामद हुआ था। इस दस्तावेज से पता चला था कि पीएफआई ने भारत की आजादी के स्वर्ण जयंती के मौके पर 2047 में भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की साजिश रची थी।

दरभंगा। एनआईए की टीम बिहार के दरभंगा में छापेमारी कर रही है। ये मामला फुलवारी शरीफ से जुड़ा है। एनआईए की टीम प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ अभियान छेड़े है। माना जा रहा है कि दरभंगा में पीएफआई के कारकूनों के बारे में सुराग मिलने के बाद एनआईए ने छापा मारा है। इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बिहार के फुलवारी शरीफ से ही पता चला था कि पीएफआई ने किस तरह की खतरनाक भारत विरोधी साजिश रची है। इसके बाद ही पूरे देश में पीएफआई के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी की थी। जिसके बाद संगठन को बैन किया गया था।

pfi members arrested in bihar

फुलवारी शरीफ से बिहार पुलिस ने पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 8 पेज का पीएफआई का दस्तावेज बरामद हुआ था। इस दस्तावेज से पता चला था कि पीएफआई ने भारत की आजादी के स्वर्ण जयंती के मौके पर 2047 में भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की साजिश रची थी। पीएफआई के लोग इस वास्ते जनता में डर फैलाकर और चुनाव के जरिए संसद और विधानसभाओं में पहुंचकर भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का ख्वाब पाले हुए थे। इस मामले को एनआईए को ट्रांसफर किया गया। जिसके बाद पीएफआई के बारे में और भी खुलासे हुए थे।

popular front of india pfi

पीएफआई के खतरनाक मंसूबे वाली साजिश का पता चलने के बाद एनआईए ने देशभर में कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। जिसमें पीएफआई के तमाम नेता और सदस्य गिरफ्तार किए गए। इसके बाद मोदी सरकार ने पीएफआई पर बैन लगा दिया था। उसके बाद से एनआईए ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश में कई बार छापेमारी कर पीएफआई के लोगों की गिरफ्तारी की। अब ऐसे ही मामले में बिहार के दरभंगा में एनआईए की छापेमारी की खबर है। इस खबर पर हमारी नजर है। दरभंगा में पड़े छापे के बारे में आपको हम ताजा जानकारी देते रहेंगे।