newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में NIA का छापा, आतंकियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई

बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां उन्होंने अफसरों की बैठक की थी। इस बैठक में आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश अमित शाह ने दिए थे। उस बैठक के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए तीन-चार आतंकियों को मार गिराया।

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA अब पूरी तरह आतंकवाद फैलाने वालों का सिर कुचलने की कोशिश में जुट गई है। आतंकवादियों के अलावा उनकी पैसों से मदद करने वालों पर भी एनआईए ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कई जगह आज छापे मारे हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर, शोपियां, पुंछ और पुलवामा में टेरर फंडिंग के मामलों का खुलासा करने के लिए छापे मारे गए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर का शोपियां और पुलवामा आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यहां तमाम बड़े आतंकी हुए हैं और आज भी आम लोगों को मार डालने जैसी घटनाएं होती रहती हैं।

Amit Shah 1

बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां उन्होंने अफसरों की बैठक की थी। इस बैठक में आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश अमित शाह ने दिए थे। उस बैठक के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए तीन-चार आतंकियों को मार गिराया। इसके अलावा आतंकियों के तमाम हथियार भी छापेमारी में बरामद किए गए हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अब अलग तरह से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उसने खुद को फंसते देख अब अपने यहां के आतंकियों को भेजना कम कर दिया है।

Jammu Kashmir Terrorist

जम्मू-कश्मीर में अब विदेशी आतंकी कम पकड़े और मारे जा रहे हैं। ज्यादातर आतंकी स्थानीय हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक घाटी में अब करीब 200 आतंकी और उनके आका हैं। इन सभी को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में तेजी से काम जारी है। इनकी रीढ़ तोड़ने के लिए फंडिंग पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। इसी वजह से एनआईए को इस महत्वपूर्ण काम का जिम्मा सौंपा गया है। इस जिम्मेदारी को एनआईए लगातार छापेमारी कर पूरा कर रही है।