newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids: यूपी समेत 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर एनआईए के छापे, गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीमों ने गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामले पर छापे मारे हैं। जांच एजेंसी की टीमें यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश में छापे मार रही हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यूपी समेत 8 राज्यों में छापेमारी की है। आज सुबह से इन राज्यों के 70 जगह पर एनआईए का छापा चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीमों ने गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामले पर छापे मारे हैं। जांच एजेंसी की टीमें यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश में छापे मार रही हैं। बताया जा  रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग, नीरज बवाना गैंग और टिल्लू गैंग के मेंबर्स की धरपकड़ के लिए छापे मारे गए हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक नेपाल के रास्ते इन गैंग्स को पाकिस्तान से हथियार भेजे जा रहे थे। ये हथियार खालिस्तानी आतंकियों तक भी पहुंच रहे थे। इसके अलावा टेरर फंडिंग भी की जा रही थी।

एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना और इनके गुर्गों से पूछताछ की थी। इसके बाद ही नेपाल के जरिए पाकिस्तान से हथियार और फंडिंग की जानकारी मिली। सारी जानकारी जुटाने के बाद एनआईए ने पहले भी छापेमारी की थी। आज की छापेमारी इसी कड़ी में है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत तमाम जगह छापेमारी कर एनआईए इन गैंग्स की कमर पूरी तरह तोड़ना चाहती है। इसकी वजह ये है कि इन गैंग्स के संपर्क अब खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन और पाकिस्तानी हथियारों की तस्करी से भी जुड़ गया है। बीते दिनों ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि केंद्र की नजर खालिस्तान पर है और इसके आतंकियों को दोबारा सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पंजाब में पिछले करीब एक साल से खालिस्तानी तत्व काफी सक्रिय हुए हैं। इन तत्वों ने पुलिस के सीआईडी मुख्यालय पर रॉकेट से हमला किया था। साथ ही कई जगह सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर खालिस्तान संबंधी नारे लिखे और झंडे भी फहराए थे। खालिस्तान का झंडा पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्थित विधानभवन के बाहर भी फहराया गया था।