newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: 6 जिलों के 10 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 8 पर शिकंजा

Jammu-Kashmir: NIA का कहना है कि कुछ आतंकी संगठन जो कि जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं। ऐसे संगठन और आतंक से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना ही आतंकवाद षडयंत्र केस (J&K Terrorism Conspiracy Case) है।

नई दिल्ली। आतंक का नामों निशान मिटाने के लिए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के छह जिलों में छापेमारी की। इस छापेमारी में 8 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया है। NIA की तरफ से छापेमारी को लेकर जानकारी देते हुए कहा गया है कि छह जिलों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। बताया जा रहा है NIA की ओर से पकड़े गए आरोपी विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। ये लोग आतंकवादियों को साजो-सामान और दूसरी मदद पहुंचाने का काम करते थे। आरोप है कि पकड़े गए आरोपी विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े हैं और आतंकवादियों को साजो-सामान और दूसरी मदद देते थे। इस जांच में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। आतंकवाद षडयंत्र केस में अबतक NIA की तरफ से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NIA ने केस भी दर्ज किया है।

NIA का कहना है कि कुछ आतंकी संगठन जो कि जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं। ऐसे संगठन और आतंक से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना ही आतंकवाद षडयंत्र केस (J&K Terrorism Conspiracy Case) है। इन आतंकी संगठनों में लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर, द रजिस्टेंस फोर्स, पीपल्स एगेंस्ट फासिस्ट फोर्स (PAFF) शामिल हैं।

jammu nia

इन जिलों में हुई छापेमारी

NIA ने जिन जिलों में छापेमारी की उनमें श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और बारामूला शामिल हैं। वहीं जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके नाम इस प्रकार है। आदिल अहमद (श्रीनगर), मनन गुलज़ार डार (श्रीनगर), हिलाल अहमद डार (कुपवाड़ा), सोभिया (परिमपोरा), रौफ भट्ट (अनंतनाग), शाकिब बशीर (कुपवाड़ा), जमीं आदिल (श्रीनगर) और हारिस निसार हैं।