Connect with us

देश

Amit Shah: राजौरी आतंकी हमले की जांच NIA करेगी, जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह का बड़ा ऐलान

Amit Shah: उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां,चाहे जम्मू-कश्मीर पुलिस हो, बीएसएफ हो, सीआरपीएफ या सेना हो ये सभी एजेंसिया शत प्रतिशत मुस्तैद है और विश्वास के साथ आने वाले दिनों में इन घटनाओं को रोकने के लिए मनोबला बना हुआ है। राजौरी आतंकवादी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है।

Published

amit shah

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां उन्होंने घाटी में लगातार हो रही आंतकी घटनाओं के मद्देनजर आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की। इस बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से रूबरू हुए।सबसे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजौरी में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। अमित शाह ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से पीड़ित परिजनों से नहीं मिल पाया। अमित शाह ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार वालों के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई है। उन्होंने बताया बातचीत के दौरान जम्मू के एलजी मनोज सिन्हा भी साथ में रहे।

अमित शाह ने कहा उनका हौसला पूरे देश के लिए उदाहरण रूप हौसला था। सभी लोगों का कहना था कि ये क्षेत्र हमारा, हम इसको नहीं छोड़ेगे। कुछ परिवार पाक अधिकृत कश्मीर से भी आए थे। फिर भी डटकर लड़ने का मूड इतने बड़े हादसे के बाद भी प्रदर्शित होना अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां,चाहे जम्मू-कश्मीर पुलिस हो, बीएसएफ हो, सीआरपीएफ या सेना हो ये सभी एजेंसिया शत प्रतिशत मुस्तैद है और विश्वास के साथ आने वाले दिनों में इन घटनाओं को रोकने के लिए मनोबला बना हुआ है। राजौरी आतंकवादी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है। NIA और जम्मू पुलिस दोनों मिलकर इस घटना की जांच करेगी। जांच में NIA के साथ जम्मू पुलिस का पूरा योगदान देगी।

गृहमंत्री ने कहा कि, ”विगत डेढ़ साल में जितनी भी घटनाए हुई है। इनको एक साथ रखते हुए ये टीम जांच उसी दायरें में रखकर करेगी। सिक्योरिटी एजेंसी के सभी पहलूओं को और सभी प्रकार की जितनी भी एजेंसियां जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा में लगी है उनके साथ एक विस्तृत चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में एक बहुत सुरक्षित ग्रीड बनाने की तैयारी की जाएगी। BSF, CRPF, सेना या जम्मू कश्मीर पुलिस हो सभी मुस्तैद है।”

गौरतलब है कि नए साल पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक के बाद एक दो आतंकी हमले हुए थे। इस अलग-अलग हमलों में हिंदुओं को निशाना बनाया गया था। जिसमें 6 लोगों की जान चले गई थी। इसके अलावा कुछ लोग घायल भी हुए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement