newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज राहत पैकेज के दूसरे किस्त की जानकारी देंगी वित्त मंत्री, किसानों को लेकर कर सकती हैं बड़ा ऐलान

माना जा रहा है कि वित्त मंत्री गुरुवार को कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं। इसके साथ ही सप्लाई चैन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा सकती है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने  20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज की विस्तृत जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कांफ्रेंस के जरिए देश को दे रही है। इसकी शुरुआत उन्होंने बुधवार से की। बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों को राहत देने की कोशिश की और कई बड़े ऐलान किये। अब गुरुवार को भी वित्त मंत्री की तरफ से राहत पैकेज के अगले किस्त की जानकारी दी जाएगी।

Nirmala

माना जा रहा है कि वित्त मंत्री गुरुवार को कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं। इसके साथ ही सप्लाई चैन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा सकती है।

आपको बता दें कि, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। बुधवार को उसकी पहली किस्त का ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया। इसमें छोटे उद्योगों में काम करने वालों पर राहत बरसाई गई है। आज राहत पैकेज के दूसरे किस्त की जानकारी निर्मला सीतारमण देंगी। वित्त मंत्री ऐसी ही प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को मिलने वाली सहूलियत और राहत पैकेज का ब्यौरा देंगी।

Nirmala Sitharaman

राहत पैकेज की पहली किस्त सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों को राहत देने की कोशिश की। इस सेक्टर को तीन लाख करोड़ रुपये का कोलेटरल फ्री लोन दिया जाएगा। इसके लिए काउंटर गारंटी या कोई संपत्ति दिखाने की जरूरत नहीं रहेगी।

इसके साथ ही एमएसएमई की परिभाषा भी सरकार ने बदल दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्योगों और उनमें काम करने वालों को फायदा मिले। अब एक करोड़ रुपये तक निवेश करके पांच करोड़ रुपये तक कारोबार करने वाले उद्योग सूक्ष्म में आएंगे। 10 करोड़ तक का निवेश करके पचास करोड़ तक कमाने वाली कंपनियां लघु उद्योग में आएंगी।