newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अयोध्या से रामेश्वरम तक सड़क बनवाने जा रही मोदी सरकार, गडकरी बोले- अमेरिका से होगी बेहतर

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के पहले पीएम प्रयागराज की फूलपुर सीट से चुनाव जीतते रहे, लेकिन विकास नहीं कराया। जबसे केशव मौर्य जीते हैं, विकास हो रहा है। अगर यूपी की जनता दोबारा यहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनवाती है, तो मैं सूबे के लिए 5000 करोड़ की विकास योजनाएं दूंगा।

प्रयागराज। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर नेहरू चाहते, तो प्रयागराज का विकास हो जाता। उन्होंने ये भी कहा कि हर हाल में यूपी में अमेरिका से अच्छी सड़कें बनाऊंगा। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार अयोध्या से रामेश्वरम तक सड़क बनवाने जा रही है। गडकरी ने प्रयागराज में करोड़ों की परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण के मौके पर ये बात कही। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के पहले पीएम प्रयागराज की फूलपुर सीट से चुनाव जीतते रहे, लेकिन विकास नहीं कराया। जबसे केशव मौर्य जीते हैं, विकास हो रहा है। अगर यूपी की जनता दोबारा यहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनवाती है, तो मैं सूबे के लिए 5000 करोड़ की विकास योजनाएं दूंगा।

मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अभी जो आप विकास के काम देख रहे हैं, वो ट्रेलर है। फिल्म अभी बाकी है। उन्होंने राम की जन्मस्थली अयोध्या से चित्रकूट को जोड़ने वाले राम वनगम मार्ग का शिलान्यास भी किया। गडकरी ने कहा कि वो भगवान राम के सेवक के तौर पर कार्य करने आए हैं। उन्होंने बताया कि 5000 करोड़ की लागत से 251 किलोमीटर लंबा राम वनगमन मार्ग बनेगा। अभी पहला फेज 75 किलोमीटर का है। इसे 2118 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा। इस सड़क के बनने से सिर्फ 3 घंटे में अयोध्या से लोग चित्रकूट पहुंच सकेंगे। उन्होंने अयोध्या से रामेश्वरम तक सड़क बनाने का भी एलान किया।

ayodhya

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार के रहते गंगा अविरल और साफ हुई हैं। उन्होंने कहा कि साल 2019 में जब प्रयागराज में महाकुंभ हुआ और साधु-संत यहां आए, तो उन्होंने गंगा जल से स्नान ही नहीं बल्कि आचमन भी किया। रोजगार के बारे में गडकरी ने कहा कि गन्ने से इथेनॉल बनाने का काम युवा करें। अब गाड़ियां इथेनॉल से चलेंगी। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन से भी गाड़ियां और ट्रेनों को चलाने का फैसला हुआ है। इन सबके अलावा भी गडकरी ने तमाम और योजनाओं के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी।