newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar : नीतीश कुमार बन सकते हैं यूपीए के संयोजक, राहुल समेत इन नेताओं से की मुलाकात, तेजस्वी की बेटी को भी दुलारा

Nitish Kumar : सभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे विपक्ष के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण समय चल रहा है, कई राज्यों में चुनाव होने हैं, इसके आलावा लोकसभा चुनाव को भी अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में विपक्ष की हर मुलाकात पर बीजेपी करीब से नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में बीजेपी ने भी कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर दिल्ली में मीटिंग के दौरान अहम बातचीत की। बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार विपक्ष को लामबंद करने के प्रयास में जुटे हुए है। बेशक दिल्ली आने के मकसद को लेकर नीतीश कुमार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या नितीश कुमार खुद को UPA के नेतृत्वकर्ता के तौर पर स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

नई दिल्ली। बिहार की सियासत इस समय दिल्ली में है, विपक्षी एकजुटता की आवाज उठा रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मीटिंग की थी। मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव की पत्नी भी मौजूद थीं। नीतीश ने सिर्फ मल्लिकार्जुन खड़गे से ही मुलाकात नहीं की बल्कि इससे पहले नीतीश कुमार मंगलवार शाम को लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर गए थे। मीसा भर्ती के आलावा नीतीश कुमार ने यहां लालू यादव से मुलाकात की। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि लालू और नीतीश के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों विचार विर्मश किया गया।

लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी के घर भी पहुंचे। दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर नीतीश कुमार ने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनकी बेटी को भी आशीर्वाद दिया। नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस समय तेजस्वी और उनके परिवार पर लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर भी तलवार लटक रही है।

गौर करने वाली बात ये है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे विपक्ष के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण समय चल रहा है, कई राज्यों में चुनाव होने हैं, इसके आलावा लोकसभा चुनाव को भी अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में विपक्ष की हर मुलाकात पर बीजेपी करीब से नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में बीजेपी ने भी कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर दिल्ली में मीटिंग के दौरान अहम बातचीत की। बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार विपक्ष को लामबंद करने के प्रयास में जुटे हुए है। बेशक दिल्ली आने के मकसद को लेकर नीतीश कुमार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या नितीश कुमार खुद को UPA के नेतृत्वकर्ता के तौर पर स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने एक ट्वीट करके लिखा, ‘संविधान सुरक्षित रखेंगे..

और लोकतंत्र बचाएँगे !