newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: नीतीश का अटल प्रेम नहीं रहा अटल!, तेजप्रताप ने अटल पार्क का नाम बदलकर रखा कोकोनेट, भड़की BJP

Bihar: उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ तो नीतीश कुमार दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर माल्यार्पण करती है, तो वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप नाम बदल देती है। लिहाजा बीजेपी मांग करती है कि दोबारा से इस नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।

नई दिल्ली। तेजप्रताप यादव ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनेट पार्क रख दिया है। साल 2018 में इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया था। अब इसका नाम बदलकर कोकोनेट पार्क रख दिया गया है। वहीं, अब पार्क का नाम बदले जाने को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी ने पार्क का नाम बदलने पर आपत्ति जताई है। बता दें कि बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि 2018 में इस पार्क का नाम कोकोनेट पार्क से बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी रखा गया था, लेकिन अब दोबारा से इसका नाम कोकोनेट रख दिया गया है।

cm nitish kumar32

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ तो नीतीश कुमार दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर माल्यार्पण करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप नाम बदल देते हैं। लिहाजा बीजेपी मांग करती है कि दोबारा से इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी रखा जाए। बीजेपी नीतीश सरकार के इस कदम का विरोध करती है और मांग करती है कि इस पार्क का नाम दोबारा से अटल रखा जाए। बता दें बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार मेडिकल चेकअप कराने दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की। चर्चा थी कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन लेकिन उन्होंने किसी से भी मुलाकात नहीं की थी।

nitish kumar

वहीं, पटना हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनका दिल्ली दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि गैर-राजनीतिक था, लेकिन उनका अटल समाधि स्थल पर माल्यार्पण करना जरूर राजनीतिक गलियारों में चर्चा के केंद्र में रहा, जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे, लेकिन उन्होंने इन कयासों को खुद ही सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अटल  जी से उनका निजी लगाव है। लिहाजा इसे राजनीतिक चश्मे से ना देखा जाए, लेकिन अब जिस तरह से तेजप्रताप यादव ने पटना के अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनेट रख दिया है, उसके बाद उनके इस लगाव पर संदेह जताया जा रहा है।