
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) में आए दिन कोई न कोई बखेड़ा खड़ा हो रहा है। सहयोगी महान दल और सुहेलदेव भारत समाज पार्टी (सुभासपा) ने सपा का साथ छोड़ दिया है, तो पार्टी के भीतर भी उठापटक मची हुई है। अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह के बीच एक बार फिर तनातनी है। अब वहीं, पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के बेटे और स्वार सीट से पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने अखिलेश के खास और सपा के प्रवक्ता उदयवीर सिंह का नाम लिए बगैर निशाना साधा है। अब्दुल्ला आजम ने किस अंदाज में और क्या चेतावनी दी है, ये आज हम आपको बताएंगे।
अब्दुल्ला ने बुधवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है, ये वही लोग है जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के ज़िम्मेदार है। मेरी ऐसे लोगों से गुज़ारिश की वो अपने स्तर तक की बात करे, आज़म खां साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।‘ अब्दुल्ला के इस ट्वीट की वजह उदयवीर सिंह का वो बयान माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आजम खान ने सैकड़ों बार अखिलेश यादव के लिए बोला है। उन्होंने जो भी बोला है, उस बारे में दोनों आपस में बात कर लेंगे।
अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है,ये वही लोग है जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के ज़िम्मेदार है।मेरी ऐसे लोगों से गुज़ारिश की वो अपने स्तर तक की बात करे, आज़म खां साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी ॥
— M.Abdullah Azam Khan (@AbdullahAzamMLA) August 3, 2022
उदयवीर सिंह ने आखिर ये बयान किस वजह से दिया था, ये भी जान लीजिए। दरअसल, सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव हारने के बाद कहा था कि अखिलेश यादव को एसी कमरे से निकलने की जरूरत है। इस बारे में जब आजम खान से मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही थी, तो उन्होंने कहा था कि मैंने तो उन्हें कभी धूप में खड़ा नहीं देखा है। बता दें कि आजम खान जब तक जेल में रहे, एक बार भी अखिलेश यादव ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात नहीं की थी। इसे लेकर भी पहले कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं।